जयपुर। बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रिन्यान्वयन समिति के नव नियुक्त उपाध्यक्ष डॉ. दिगंबरसिंह ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
इससे पहले सिंह ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचकर मुलाकात की और वहां से सीधे शासन सचिवालय पहुंचे। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ भी मौजूद थे।
कार्यभारं संभालने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिंह ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिक जिलों में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकरी लेकर उनकी अच्छी मॉनिटरिंग करना है। उन्होंने कहा कि वे जिलों के अधिकारियों से विडीयों क्रांफ्रेसिंग के जरिए बातचीत कर योजना की प्रगति के बारें में जानकारी लेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे हर गरीब को पैरों पर खड़ा करने का काम सौंपा है, इसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करूंगा। उन्होंने केन्द्र से विभिन्न योजनओं के लिए मिलने वाली राशि को बढ़ावाने की बात भी कही।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र रसिंह राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी और राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, विधायक ज्ञानदेव आहूजा, कैलाश वर्मा, भवानीसिंह राजवात समेंत भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।