लंदन। जर्मनी में एक अजीब घटना सामने आई है। यहां की एक फोक्स वैगन कार संयंत्र में एक रोबोट ने कंपनी के एक कर्मचारी की जान ले ली। गुरुवार को जारी मीडिया रिर्पोटों से यह जानकारी प्राप्त हुई।
ब्रिटिश युवक ने गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में दिया चॉकलेट बाथ
फोक्स वैगन के प्रवक्ता हेको हिलविग ने समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के हवाले से कहा कि एक 22 वर्षीय कर्मचारी रोबोट की स्टेशनरी सेटिंग कर रहा था कि अचानक रोबोट ने उसे धातु की प्लेट में दबाकर कुचल दिया।
चीटियां भी बनाती हैं घोंसले में शौचालय!
यह संयंत्र फ्रैंकफर्ट से लगभग 100 किलोमीटर दूर बनातौल में है और यह रोबोट आमतौर पर संयंत्र के एक निश्चित क्षेत्र में ही रहता है।
छठी कक्षा की छात्रा बनी मां, 2 टीचर अरेस्ट
कंपनी के मुताबिक, शुरुआती निष्कर्षों में इस घटना के लिए मानवीय गलती को जिम्मेदार ठहराया गया है।
कंपनी के अन्य प्रवक्ता ने ‘द इंडिपेंडेंट’ को बताया कि हम इस घटना की जांच कर रहे हैं और फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।