मुंबई। बॉलिवुड में अपने समय के सबसे बड़े “शोमैन” कहे जाने वाले राज कपूर का सपना अब जल्द ही “वर्ल्ड क्लास फिल्म स्कूल” पूरा करने वाला है।
उनका सपना था कि पुणे स्थित फार्म हाउस पर वर्ल्ड क्लास फिल्म स्कूल खोला जाए जिससे शिक्षा का प्रचार हो सके। यह वही फार्म हाउस है जहां राज कूपर ने “सत्यम शिवम सुंदरम”, “बॉबी”, “मेरा नाम जोकर”, “प्रेम रोग” जैसी बड़ी-बड़ी फिल्में की ।
पुणे स्थित 25 एकड़ में विस्तृत इस फार्म हाउस सितंबर में फिल्म स्कूल शुरू हो रहा है जिसमें “डायरेक्शन”, “एडिटिंग”, “सिनेमैटोग्राफ”, “प्रोडक्शन” और “फिल्म राइटिंग” में छात्रों को पोस्ट ग्रैजुएट में डिप्लोमा मिलेगा।
पुणे के करीब लोनी कलभोर अपने फार्म हाउस में शोमैन की याद में यहां वर्ल्ड पीस सेंटर और महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने मिलकर राज कपूर मेमोरियल की स्थापना की जिसमें राज कपूर के जीवन को दिखाने वाली और उनकी फिल्मों से जुड़ी प्रतिमाएं लगाई गईं।
अब राज कपूर के इस मेमोरियल में फिल्म स्कूल की शुरुआत हो रही है। इस स्कूल के हर बैच में बीस छात्र होंगे। यहां फिल्मों से जुड़ी बड़ी हस्तियां बच्चों को प्रशिक्षण देंगी। इस स्कूल को वर्ल्ड क्लास बनाने की पूरी तैयारी है।
गौरतलब है कि पिछले छह वर्ष से इस सपने को पूरा करने की कवायद जारी थी जो अब जाकर सितंबर माह में पूरा होगा। बहरहाल, इस स्कूल के शुरु होने से जहां एक ओर राजकपूर का सपना पूरा होगा तो वहीं दूसरी ओर राज्य के विभिन्न छात्रों को फिल्म जगत के बारे में भी जानकारी मिलेगी।