पल्लेकेल/नई दिल्ली। पूर्व कप्तान यूनुस खान (नाबाद 171) और सलामी बल्लेबाज शान मसूद (125) के बेहतरीन शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने इतिहास रचते हुए श्रीलंका को तीसरे और निर्णायक टेस्ट में सात विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका ने पहला टेस्ट 7 विकेट व पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता था।
श्रीलंका द्वारा दिये गये 377 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आज पाकिस्तान ने लंच बाद 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया । विश्व क्रिकेट में यह छठा अवसर है, जब इतने बड़े स्कोर का सफलतापूर्वक हासिल किया गया है।
मंगलवार को दो विकेट पर 230 रन से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने 255 के स्कोर पर मसूद का विकेट खो दिया। मसूद 125 रन बनाकर कौशल की गेंद पर चांदीमल द्वारा स्टंप आउट किये गये।
मसूद के बाद बल्लेबाजी करने आये मिसबाह उल हक (57) ने कोई नुकसान नहीं होने दिया और टीम को जीत दिला दी। श्रीलंका ने पहली पारी में 278 रन और दूसरी पारी में 313 रन बनाये थे। पाकिस्तान की पहली पारी 215 पर समाप्त हुई थी। श्रीलंका की तरफ से प्रसाद, लकमल और कौशल ने एक-एक विकेट लिया।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंचा पाकिस्तान
श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है। इससे पहले पाकिस्तान 97 अंकों के साथ श्रीलंका से एक स्थान ऊपर छठवें स्थान पर था।
श्रीलंका से टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद पाकिस्तान को चार अंक मिले और 101 अंकों के साथ वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया। पाकिस्तान अब दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई टीम से 10 अंक पीछे व चौथे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड से दो अंक आगे है। श्रीलंका 92 अंको के साथ सातवें स्थान पर है। 130 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका शीर्ष पर काबिज है।