कानपुर। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेराजोर इलाके में देर रात एक गर्भवती महिला व उसके पति समेत एक पांच साल के मासूम की निर्मम हत्या कर दी गई।
हत्या किसी धारदार हथियार से अत्यंत निर्ममता के साथ की गयी है। जिसकी जानकारी मिलने पर इलाके के लोगों भीड़ घटना स्थल पर इकठ्ठा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस आलाधिकारी,डॉग स्क्वायड व फारेंसिक टीम मौके पर पंहुच कर घटना स्थल का जायजा लिया।
गजनेर थाना क्षेत्र के पेराजोर इलाके के रहने वाले राम सागर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाते थे जोकि कल अपने घर में अपनी पत्नी शीला व पांच वर्षीय मासूम हरिकेश के साथ सो रहे थे।
देररात आये बदमाशों ने सोते समय ही धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार कर गर्भ में पल रहे बच्चे के साथ इन तीनों को बड़ी ही बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया। कानपुर देहात की पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
कानपुर देहात पुलिस के सुबह होते ही गर्भ में पल रहे शिशु के साथ ट्रिपल मर्डर की सुचना मिलते ही हाथ-पांव फूल गए। घटना स्थल पर जमा हुई भीड़ को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम की मदद से हत्यारों की खोजबीन शुरू की। मौके पर पहुंचे जिले के एसपी भी इस वारदात को देख स्तब्ध रह गए।
वारदात को जिस निर्ममता पूर्ण ढंग से अंजाम दिया गया है। उसके आधार पर पहली नजर में पुलिस को रंजिशन हत्या की आशंका लग रही है साथ ही कम समय में मृतक का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस तरक्की के शिखर पर होना भी हत्या की वजह मानी जा रही है। लिहाजा पुलिस अब सभी बिन्दुओं को जांच का आधार मान रही है।
मृतक के पिता रमेश सिंह के मुताबिक कल शाम को बेटा घर आया था। रात में खाना खाने के बाद वह परिवार के साथ सो रहा था। आज सुबह जब बेटे व बच्चांे की कोई आहत नहीं मिली तो आंगन के बगल में बने कमरे में जा कर देखा तो होश फाख्ता रह गए।
उन्होंने बताया कि बहु गर्भवती थी और मेरे नाती को भी हत्यारों ने नहीं बख्शा स बेटे राम सागर की ट्रांसपोर्ट कम्पनी इन दिनों शिखर पर था। लेकिन उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी अब यह किन कारणों से हुई इसकी जानकारी नहीं है।
कानपुर देहात के एसपी सभा राज सिंह के मुताबिक यह तीनों हत्याएं बड़ी ही निर्मम तरीके से की गई है। शुरूआती जाँच से लग रहा है कि यह हत्या कारोबार को लेकर हुई है। फिलहाल हत्यारों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है दबिशें दी जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।