नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराने वाली महिला ने दिल्ली पुलिस पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया है।
महिला का आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी देने वाले कुमार विश्वास के लोग थे जबकि पुलिस ने कुमार के निजी सचिव शैल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीड़िता का आरोप है कि उस पर कुमार विश्वास के खिलाफ महिला आयोग में दायर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। मंगलवार सुबह जब वो दिल्ली के आनंद विहार इलाके में अपनी कार से जा रही थी, तब उसे धमकी दी गई।
पीड़िता के मुताबिक कार से जाने के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक उसके पास आए और उसके सिर में रिवाल्वर लगा कर धमकी देने लगे। धमकी देने वालों को कुमार ने भेजा था। पीडिता का आरोप है कि उसके बताये जाने के बावजदू कुमार विश्वास के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज न करके उनके निजी सचिव के खिलाफ दर्ज किया गया।
वहीं पुलिस का कहना है कि पीडिता ने घटना में आप नेता के निजी सचिव के शामिल होने की बात बताई थी इसी आधार पर शिकायत दर्ज की गई थी। मामले की जांच की जा रही है यदि इसमें कुमार विश्वास या अन्य किसी के भी संलिप्त होना पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।