नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाला और वसुंधरा-ललित मोदी प्रकरण पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘फायर और फारगेट’ की नीति अपनाते हुए हमला किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि वह न खाएंगे और ना ही खाने देगें। लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान में खाया भी जा रहा है और खाने भी दिया जा रहा है। बस इतना कह कांग्रेस उपाध्यक्ष चल दिए।
पार्टी मुख्यालय में महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भाग लेने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के शब्दों में वजन होना चाहिए था। वह बताएं कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है ? कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सवाल किया कि ललित मोदी को वापस क्यों नहीं लाया जा रहा है?
उधर कांग्रेस उपाध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे बयानों द्वारा सिर्फ अपनी उपस्थिति प्रदर्शित करना चाहतें हैं।
उन्होंने कहा कि जहां तक घोटालों का सवाल है तो राहुल गांधी को अपने संप्रग सरकार को भी याद करना चाहिए। कोहली ने कहा कि प्रधानमंत्री उनकी तरह विदेशों में छुट्टी नहीं मना रहें हैं।