इलाहाबाद। अन्जूमन गुन्चा-ए-कासिमया के खास सदस्यो मे फैजान मुस्तफा नकवी (फैजी) के इन्तेकाल की खबर से सभी गमजदा है।
21 रमजान की सुबह यह खबर मिलते ही लोगो को विश्वास नही हुआ कि तीस वर्षीय फैजी अब नही रहे। ईद मे उसकी शादी भी तय थी, घर मे शादी को लेकर तैयारियां हो रही थी लेकिन दिल्ली मे रहकर प्राईवेट जाॅब करने वाला फैजी रोजा खोलने के बाद कोल्ड ड्रिन्क पिया और उसी के बाद उसे उल्टियां होने लगी उसके साथ मे रहने वाले उसके दोस्त उसे एम्स अस्पताल लेकर गए जहां उसने दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम के बाद सुबह इलाहाबाद करैली मे उसका शव पहुचते ही कोहराम मच गया। मां कीे बीमारी के कारण उसके रिश्तेदार सुल्तान के शम्स नगर करैली से उसका जनाजा निकाला गया और दरियाबाद कब्रिस्तान मे मौला अली की दरगाह के पास हजारो लोगो की मौजूदगी मे फैजी को अलविदा कहते हुए सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
जनाजे मे मौलाना जव्वाद हैदर, मौलाना रजी हैदर, मौलाना सगीर हसन खान, मौलाना कल्बे अब्बास सैययद मो. अस्करी, शाहिद प्रधान, मिर्जा अजादार हुसैन, शादाब जमन, एखलाक रजा आदि लोग मौजूद रहे।
फैजी की मौत पर व्यापारियों ने की शोक सभा
संयुक्त व्यापार मण्डल की एक शोकसभा महानगर अध्यक्ष सै.मो.अस्करी की अध्यक्षता में सिविल लाईन्स मे हुयी, जिसमे नैनी के रेडीमेड कपड़ा व्यापारी जमान मुस्तफा के बड़े भाई फैजान मुस्तफा नकवी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा मे आनन्द श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद वैश्य, शाहिद अब्बास, रामबाबू जायसवाल, मनोज वर्मा, गिरीश चैधरी, मेहदी हसन, विनोद हाण्डा, रमीज अहसन, सामिन खान, गुफरान खान आदि मौजूद थे।