Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारतीय रॉकेट ने किया 5 ब्रिटिश उपग्रहों का प्रक्षेपण - Sabguru News
Home Headlines भारतीय रॉकेट ने किया 5 ब्रिटिश उपग्रहों का प्रक्षेपण

भारतीय रॉकेट ने किया 5 ब्रिटिश उपग्रहों का प्रक्षेपण

0
भारतीय रॉकेट ने किया 5 ब्रिटिश उपग्रहों का प्रक्षेपण
PSLV C 28 successfully launches five UK satellite
PSLV C 28 successfully launches five UK satellite
PSLV C 28 successfully launches five UK satellite

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के अब तक के सबसे भारी व्यावसायिक मिशन के तहत एक भारतीय रॉकेट 1,440 किलोग्राम भार वाले पांच ब्रिटिश उपग्रहों को लेकर शुक्रवार को रवाना हो गया।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के मुताबिक ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) पांचों उपग्रहों को कक्षा तक ले जाएगा।

पांच ब्रिटिश उपग्रहों में तीन डीएमसी3 पृथ्वी की निगरानी करने वाले उपग्रह हैं, जिनका वजन 447 किलोग्राम है। इन उपग्रहों को सूर्य से 647 किलोमीटर की दूरी पर कक्षा में स्थापित किया जाएगा। दो अन्य उपग्रह सीबीएनटी-1 का भार 91 किलोग्राम तथा डी-ऑर्बिट सेल का वजन सात किलोग्राम है।

इस प्रक्षेपण की उल्टी गिनती बुधवार सुबह शुरू हुई थी। इसरो के अनुसार धु्रवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) एक्सएल की 62.5 घंटे की उल्टी गिनती बुधवार सुबह 7.28 बजे शुरू हुई।

1999 से लेकर अब तक भारत ने अलग-अलग देशों के 40 उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं और ब्रिटिश उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के साथ यह संख्या 45 हो जाएगी। 44.4 मीटर लंबा और 320 टन भार वाला पीएसएलवी एक्सएल चार इंजन वाला रॉकेट है।