Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमरीका में दो करोड़ लोगों का डाटा चोरी - Sabguru News
Home World Europe/America अमरीका में दो करोड़ लोगों का डाटा चोरी

अमरीका में दो करोड़ लोगों का डाटा चोरी

0
अमरीका में दो करोड़ लोगों का डाटा चोरी
Twenty million americans hacked
Twenty million americans hacked
Twenty million americans hacked

वाशिंगटन। अमरीका चाहे साइबर सुरक्षा के कितने ही दावे करे, लेकिन हैकिंग करने वालों ने सुरक्षा में सेंध लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

ताजा जानकारी ये है कि अमरीका के करीब 2.1 करोड़ से अधिक लोगों का महत्वपूर्ण डाटा चुरा लिया गया है। इनमें उनका सामाजिक सुरक्षा पहचान नंबर और अन्य अति संवेदनशील आंकड़े हैं।

प्रशासन के अनुसार अमरीकी सरकारी कम्प्यूटर प्रणाली पर यह चोरी पूर्व में सोचे गए अनुमान की तुलना में बहुत ज्यादा है।

ऐसा बताया जा रहा है कि अमरीका के इतिहास में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आंकड़ों की चोरी हुई है।

इससे पहले भी सरकार ने इस वर्ष की शुरुआत में कहा था कि हैकरों ने कार्मिक प्रबंधन कार्यालय से करीब 42 लाख लोगों के रिकॉर्ड चुरा लिए थे।

प्रशासन ने बताया कि दूसरी बार हुई कम्प्यूटर की हैकिंग से लोगों के निजी डाटा चुराए गए हैं जो सुरक्षा संबंधी जांच के दौरान लोग मुहैया कराते हैं।

इस हैकिंग में करीब 2.1 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं जिन्होंने सुरक्षा संबंधी जांच के लिए निजी जानकारी मुहैया कराई थी।

हैकरों ने लोगों की आपराधिक, वित्तीय, स्वास्थ्य, रोजगार और आवास संबंधी जानकारी के अलावा उनके परिवार और संबंधियों के बारे में भी जानकारी चुराई हैं।