Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भैस चरा कर गुजारा कर रहा है वर्ल्डकप का स्टार क्रिकेटर - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad भैस चरा कर गुजारा कर रहा है वर्ल्डकप का स्टार क्रिकेटर

भैस चरा कर गुजारा कर रहा है वर्ल्डकप का स्टार क्रिकेटर

0
भैस चरा कर गुजारा कर रहा है वर्ल्डकप का स्टार क्रिकेटर
country's blind team's star player Bhalaji Damor, now grazes cattle
country's blind team's star player Bhalaji Damor, now grazes cattle
country’s blind team’s star player Bhalaji Damor, now grazes cattle

अहमदाबाद। एक तरफ जहां भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और अन्य खिलाड़ी अपनी ताबड़तोड़ कमाई से धनकुबेरों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं वहीं 1998 के विश्वकप में देश की नेत्रहीन टीम के स्टार खिलाड़ी रहे भालाजी डामोर आज कल गुजरात के अरावल्ली जिले के अपने पैतृक गांव पीपराणा में भैंस चरा कर गुजारा कर रहे हैं।

Bhalaji Damor
country’s blind team’s star player Bhalaji Damor

उक्त विश्वकप में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी आंके गए डामोर के शानदार प्रदर्शन के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति के आर नारायणन ने भी उनसे मिल कर उनके जज्बे की सराहना की थी।

Bhalaji Damor now grazes cattle
country’s blind team’s star player Bhalaji Damor

पर आज 38 वर्षीय डामोर को भैस चराना पड रही है और उनकी पत्नी अनू भी खेत में काम करती हैं। आलराउंडर रहे डामोर के नाम नेत्रहीन क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट (150) लेने वाले गेंदबाज का रिकार्ड भी है।

उन्होंने बतौर बल्लेबाज तीन हजार से अधिक रन बनाए हैं। डामोर ने बताया कि उनके परिवार के पास अधिक जमीन नहीं है और कुल मासिक कमाई भी लगभग तीन हजार रुपए हैं।