अजमेर। अलवर गेट पुलिस थाना क्षेत्रा स्थित सेंट पॉल स्कूल के बाहर मुख्य सडक पर रविवार शाम करीब 6 बजे अचानक टेम्पो पलटने से टेम्पों सवार 3 लोग घायल हो गए।
टेम्पो के पलटते ही घायलों की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों ने टेम्पो के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन आधा घंटा गुजरने के बावजूद वहां एम्बुलेंस नहीं पहुंची, इस घायल सड़क पर तड़पते रहे।
हैरत की बात यह है की दुर्घटनास्थल से अलवर गेट थाना मात्रा 500 मीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। इसी बीच आदर्श नगर की तरफ से अन्य घायलों को लेकर आ रही 108 एम्बुलेंस को रोका और उसमें घायलों को बैठाकर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल भिजवाया।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि टेम्पो चालक ने शराब पी हुई थी और अचानक आगे का ब्रेक लगाने से दुर्घटना हुई। टेम्पो में हलवाई का सामान और खाना रखा हुआ था जो सडक पर बिखर गया।
वार्ड पार्षद राजेन्द्र प्रजापति ने बताया की टेम्पो नगरा की तरफ से अलवर गेट आ रहा था की शराब के नशे में चालक ने अचानक आगे का ब्रेक दबा दिया, जिससे टेम्पो पलट गया।
उन्होंने 108 एम्बुलेंस सर्विस के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा की आधे घंटे से फोन करने के बावजूद एम्बुलेंस नहीं पहुंची, यहाँ तक की थाने से भी कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे।