कैपिटल हिल। मोदी सरकार के प्रयासों से उत्साहित भारतीय कंपनियों का अमरीका में निवेश बढ़कर 15 अरब डॉलर के पार पहुंच गया, जिससे वहां 91 हजार लोगों को रोजगार मिला है।
वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ सीआईआई की बुधवार को ‘इंडियन रूट््स, अमरीकन सॉयल’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 100 भारतीय कंपनियों के 15.3 अरब डॉलर के निवेश से फैले कारोबार से अमरीका के 35 राज्यों में 91000 लोगों को रोजगार मिला है।
अमरीका में भारत के राजदूत अरुण कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय उद्योग के सभी राज्यों और क्षेत्रों में अरबों डॉलर के निवेश और हजारों लोगों को रोजगार देकर अमरीकी अर्थव्यवस्था में काफी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
वर्तमान में कंपनियां केवल निवेश और नौकरी के अवसर ही उपलब्ध नहीं करा रही हैं बल्कि स्थानीय समुदाय के विकास और समृद्धि में भी भागीदार बन रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कंपनियों का अमेरिका में सबसे अधिक 3.84 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) टेक्सास में है।
इसके बाद कंपनियों का पेंसिलवानिया में 3.56 अरब डॉलर, मिनेसोटा में 1.8 अरब डॉलर, न्यूयॉर्क में 1.01 अरब डॉलर और न्यूजर्सी में एक अरब डॉलर का निवेश है।
रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कंपनियों ने सबसे अधिक 9278 लोगों को रोजगार न्यूजर्सी में रह रहे लोगों को दिया है।
इसके बाद कैलिफोर्निया में 8937 लोगों को, टेक्सास में 6230, इलिनॉयस में 4779 और न्यूयॉर्क में 4134 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है।