नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने विदेश नीति पर भारतीय जनता पार्टी की बेफिक्री को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह इजरायल और फिलीस्तीन के साथ विदेश नीतियों पर भ्रमित हैं और यह समझ नहीं पा रहे हैं कि पाकिस्तान के साथ क्या करना चाहिए।
थरूर ने केंद्र सरकार की विदेश नीति की तीखी आलोचना करते एक कार्यक्रम में कहा कि यह बेतुकी बेफिक्री है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पहले तो मोदी ने अपने शपथग्रहण समारोह में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आमंत्रित किया जो उनके प्रति नरमाहट को प्रदर्शित करता है और इसके बाद शरीफ की मां के लिए तोहफे में साड़ी भेजी।
तत्पश्चात विदेश सचिव स्तर की बातचीत को एकतरफा भंग कर दिया लेकिन विदेश सचिव जयशंकर को सार्क देशों की यात्रा के तहत पाकिस्तान भेजा और उफा में मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि ये सभी तथ्य बताते हैं कि यह सरकार समझ नहीं पा रही कि पाकिस्तान के साथ क्या करना चाहिए।
थरूर ने कहा कि पाकिस्तान के मामले और परमाणु समझौता तथा बांग्लादेश के साथ भूमि सीमा समझौते को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह पीछे खिसक गई है।