मेरठ। एक डाक्टर ने महिला के पथरी का आॅपरेशन करने के बहाने उसका गुर्दा निकाल लिया। इसका पता चलते ही महिला के परिजनों ने आरोपी डाॅक्टर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा लिया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पीडि़ता को फोन पर जान से मारने की धमकिया मिल रही है, जिसके चलते सोमवार को पीडि़त दर्जनों लोगों के साथ पुलिस कार्यालय पर पहुंचा और प्रार्थनापत्र देते हुए सुरक्षा की मांग की।
कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के एकता नगर में रहने वाले सतपाल सिंह पुत्र कैलाश चंद ने पुलिस कप्तान को दिये प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि उसने मोदीपुरम स्थित उदय पोली क्लीनिक में अपनी पत्नी गीता का पथरी का इलाज कराया था।
जिसमें डाक्टर पुष्पेन्द्र पंवार ने आप्रेशन के दौरान पथरी के साथ-साथ उसकी पत्नी का एक गुर्दा भी निकाल लिया था। इस मामले में उसने 11 जुलाई को दौराला थाने में डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद डाक्टर के परिचित लगातार उसे धमकी दे रहे है कि या तो मुकदमा वापस कर ले नहीं तो वह उसके परिवार के लोगों को सबक सिखा देंगे। लगातार मिल रही धमकी के कारण परिवार में भय व्याप्त है।
पीडि़त ने पुलिस कप्तान को दिए प्रार्थनापत्र में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और धारा- 270 की बढोत्तरी करने की मांग की। साथ ही उसने अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई। कप्तान ने न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।