Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाक में ध्वस्त ड्रोन किसी सरकार ने नहीं खरीदा : इीजेआई - Sabguru News
Home World Asia News पाक में ध्वस्त ड्रोन किसी सरकार ने नहीं खरीदा : इीजेआई

पाक में ध्वस्त ड्रोन किसी सरकार ने नहीं खरीदा : इीजेआई

0
पाक में ध्वस्त ड्रोन किसी सरकार ने नहीं खरीदा : इीजेआई
Pakistan dismantled drone any government purchased
Pakistan dismantled drone any government purchased
Pakistan dismantled drone any government purchased

बीजिंग। पाकिस्तान द्वारा मार गिराए गए मानव रहित ड्रोन की निर्माता चीनी कंपनी इीजेआई ने कहा कि यह विमान किसी सरकार को नहीं बेचा गया था । यह भारत के उस रुख का समर्थन करता है कि ड्रोन उसके सैन्य बल का नहीं था।

एक ताजा मीडिया रपट के मुताबिक, पाकिस्तान द्वारा कथित भारतीय ‘जासूसी ड्रोन’ को मार गिराने की खबर के जवाब में चीनी ड्रोन निर्माता डीजेआई ने घोषणा की है कि सरकारें उसकी सीधी खरीदार नहीं है ।

इससे पहले पाकिस्तान के लिए असहज स्थिति तब पैदा हुई जब चीन की आधिकारिक मीडिया  ने खबर दी कि फैंटम तीन ड्रोन चीन निर्मित है और डीजेआई ने इसका निर्माण किया। यह भारत के रुख की पुष्टि करता है कि यह चीनी डिजाइन वाला ड्रोन है।

पाकिस्तानी सेना ने 15 जुलाई को एलओसी के पास ड्रोन को मार गिराने का दावा करते हुए कहा था कि यह भारत का था। भारतीय ड्रोन को मार गिराने के पाकिस्तान के दावे को खारिज करने वाले विदेश सचिव एस जयशंकर ने यह भी कहा कि भारतीय रक्षा बलों के पास यह ड्रोन नहीं है।

पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन को तलब कर इस पर अपना विरोध प्रकट किया था। चीनी आधिकारिक मीडिया की पुष्टि से इस पर मुहर लग गई है कि इस्लामाबाद और पेईचिंग के बीच करीबी रणनीतिक संबंध हैं।

रिपोर्ट में डीजीआई के हवाले से यह भी कहा गया है कि उसकी बेबसाइट या किसी अन्य विक्रेता के जरिए उसके ड्रोन को खरीदने में कोई अड़चन नहीं है। डीजेआई एक चीनी तकनीकी कंपनी है जिसकी स्थापना फ्रैंक वांग ने वर्ष 2006 में की थी और इसका मुख्यालय गुआंगडोंग, शेनझेन में है।