Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पत्नी पर लगाया देह व्यापार में लिप्त होने का आरोप - Sabguru News
Home India City News पत्नी पर लगाया देह व्यापार में लिप्त होने का आरोप

पत्नी पर लगाया देह व्यापार में लिप्त होने का आरोप

0
पत्नी पर लगाया देह व्यापार में  लिप्त होने का आरोप
husband accuses Wife involvement into prostitution
husband accuses Wife involvement into prostitution
husband accuses Wife involvement into prostitution

बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के राजा मैदान निवासी डब्लू पुत्र कुतुबदीन ने अपनी पत्नी के देह व्यापार में लिप्त होने की आशंका जताई है। डब्लू का कहना है कि पत्नी को इससे मना करने पर वह एवं उसके मायके के लोग जान से मारने की धमकियां देते हैं।
डब्लू ने महिला थानाध्यक्ष, एसपी अमित वर्मा से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी को पत्र भेजकर अपने व परिवार के जानमाल की सुरक्षा तथा पत्नी, उसकी मां, बहनों व भाइयों के विरूद्ध ठोस कार्रवाई की मांग किया है जिससे वह एक इज्जतदार शहरी की तरह अपना जीवनयापन कर सके तथा वह स्वयं एवं उसके परिवार के लोग दहशत से उबर सकें।
आला अधिकारियों को भेजे पत्र में डब्लू ने कहा कि उसकी पत्नी, मां, भाई सभी मनबढ़ किस्म के हैं, सभी परोक्ष अपरोक्ष देह व्यापार में लिप्त हैं, इसके कारण पूरे परिवार को शहर के दबंग किस्म के लोगों का संरक्षण प्राप्त है।

डब्लू का कहना है कि ससुराल पुरानी बस्ती के चिकवा टोला में स्व. मो. असलम के यहां है। करीब तीन साल पहले उसका निकाह हुआ। शादी के कुछ महीनों बाद ही उसे पत्नी का आचरण आपत्तिजनक लगने लगा।

बकौल डब्लू उसे बार बार समझाने की कोशिश की। अब तक की सभी कोशिशें नाकाम रहीं हैं। इतना ही नही पत्नी व ससुराल प़क्ष के लोगों से तरह तरह की धमकियां भी मिलती रहीं। कहते हैं पुलिस विभाग में हमारी पहुच है तुम्हे एनडीपीएस में अन्दर करवा देंगे।

शहर के माने जाने नेताओं, व्यापारियों, छात्र नेताओं और पत्रकारों से उसके अवैध सम्बन्धों से इनकार नही किया जा सकता। डब्लू ने पत्र में कहा है कि मैं और मेरा परिवार भयभीत है।

मुझे एवं मेरे परिवार को मेरा पत्नी एवं ससुराल के लोगों का आचरण पूरी तरह आपत्तिजनक लगता है, समझाने पर वह ससुराल चली जाती है और उसे वापस बुलाने जाने पर वह एवं उसके परिवार के लोग फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं।

इससे पहले भी मैने प्रार्थना पत्र देकर मामले में आला अधिकारियों से हस्त़क्षेप की मांग किया था। मामले में समय रहते ठोस कार्रवाई नही हुई तो मेरे व परिवार के साथ कभी कोई भी हादसा हो सकता है।