पाली। जमाबंदी देने के लिए रिश्वत की मांग पटवारी को महंगी पड़ गई। परिवादी की शिकायत पर बुधवार को एसीबी ने पटवारी को 1100 रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस पटवारी का चयन तीन साल पहले ही हुआ है।
एसीबी के एएसपी रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि जोधपुर निवासी बिन्दु खां पुत्र अब्दुल जफार ने पाली चौकी में शिकायत दर्ज करवाकर बताया कि सोवणिया के पटवारी किशनलाल पुत्र कुटिलाराम ने जमा बंदियां देने की एवज में उससे दो हजार रुपये की रिश्वत मांगी है, जिसमें से चार सौ रुपये वह पहले ही दे चुका है। इस पर एसीबी ने पांच रुपये की रिश्वत के साथ इस शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद बुधवार को परिवादी शेष ग्यारह सौ रुपय की रिश्वत देने के लिए पटवारी किशनलाल के बांगड़ कॉलेज के पीछे स्थित सुंदर नगर कॉलोनी के किराए के मकान में पहुंचा। वहां पर 1100 रुपये देने के बाद एसीबी टीम को इशारा कर दिया। एसीबी टीम ने पटवारी को रिश्वत के 1100 रुपये के नोटों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।