कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के धार्मिक स्थल मणिकर्ण में मणिकर्ण-भुंतर मार्ग पर सरसारी गांव के पास गुरुवार दोपहर बाद पंजाब की एक टूरिस्ट बस के पार्वती नदी में गिरने से सात लोगों की मौत हुई है।
जबकि जबकि 22 लोग अभी भी लापता हैैं। 23 घायल यात्रियों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती करवाया गया है।
बस में 52 पर्यटक सवार बताए जा रहे हैं। जिनमें प्रारंभिक दौर में सात लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है जिनके शव भी बरामद कर लिये गये हैं लेकिन मृतकों की पहचान नहीं हो पाई
घटना स्थल पर मौजूद कुल्लू जिला के जिलाधीश राकेश कंवर ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि ‘श्रृद्वालुओं से भरी यह बस मणीकर्ण जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो कर पार्वती नदी में जा गिरी।
नदी में पानी का वहाव तेज होने के कारण कई लोग इसमें वह गए। रात के समय सर्च ऑपरेशन रोका गया है। अब सुुबह के समय फिर से आरंभ किया जाएगा। बस में सवार अधिकतर पर्यटक पंजाब कि मनसा और बठिड़ा जिलों के रहने वाले थे।’
नकारी के अनुसार ये पर्यटक मंडी से मणिकर्ण के लिए रवाना हुए थे कि जैसे ही भुंतर कस्बे से होकर मणिकर्ण मार्ग में सरसाड़ी नामक स्थान पर पहुंच तो चालक सुरजीत सिंह अचानक बस से नियंत्रण खो बैठा और पहले बस पहाड़ी से जा टकराई और उसके बाद बस नीचे पार्वती नदी में जा गिरी।
नदी का तेज बहाव होने के कारण बस पानी में बह गई है और बस का कोई अता पता नहीं चल पा रहा है। जबकि पर्यटक बस के अंदर से पानी में बह गए जो किनारे छिटकते गए उसे बचाव दल लिफ्ट करता गया।
बस हादसे में बिल्कुल सुरक्षित बचे 28 वर्षीय निक्का ने बताया कि मैं खुश किस्मत था कि अचानक नदी से बाहर आ गया। सब कुछ मेरे सामने तबाह हो गया। एक एक करके नदी में बहते दिखते गए और मैं कुछ नहीं कर पाया। नदी किनारे असहाय देखता रहा।