बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के सुबेहा इलाके में बलि दिए जाने का शक जताने पर मासूम बालक का शव मृतक के पिता के कहने पर गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी में निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने बालक के पिता की शिकायत पर उसके चाचा, चाची व उसके पुत्र के खिलाफ दी गई तहरीर तहरीर स्वीकार कर ली है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिर्पोट के आधार पर की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबेहा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी चैाकी निवासी विनोद कुमार का साढ़े तीन वर्षीय पुत्र आकाश गांव में खेलने के दौरान गायब हो गया।
पिछले 18 जुलाई को गायब बालक का शव दूसरे दिन गांव के तालाब मे पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव निकलवाकर दफना दिया। सामान्य रूप से तालाब में डूबने से मौत मानकर चल रहे पिता विनोद कुमार का ग्रामीणों की बात सुनने के बाद अपनो पर ही शक गहरा गया।
ग्रामीणों के अनुसार विनोद के चाचा ने अपने पौत्र जो मिर्गी की बीमारी से जूझ रहा, को सही करने के लिए आकाश की बलि दे दी। शक होने पर विनोद ने पुलिस से मिलकर पोस्टमार्टम की गुहार लगाई। जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को उप जिलाधिकारी जीपी गुप्ता, क्षेत्राधिकारी तौकीर अहमद की उपस्थिति में गांव के बाहर दफनाया गया बालक का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।