नर्ई दिल्ली। फिल्म निर्माता एस एस राजमौली की फिल्म ‘बाहुबली’ बॉक्स ऑफिस पर रोज किसी ना किसी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
फिल्म ने तेरह दिनों में 365 करोड़ का कारोबार करके एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साथ ही, यह सबसे अधिक कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म बन गई है।
फिल्म ‘बाहुबली’ ने 350 करोड़ का आंकड़ा पार करने के साथ ही यह बॉलीवुड की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप टेन फिल्म में भी शामिल हो गई है। वहीं, भारतीय फिल्मों की सूची में यह फिल्म 8वें नंबर पर है।
बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की इस सूची में जहां बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ पहले नंबर पर है । वहीं, सलमान कि फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ भी इस सूची में शामिल होने के लिए तैयार है।
तेरह दिनों में 350 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म में प्रभास, राणा डुग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका निभाते नज़र आ रही है।