इंदौर। व्यापम घोटाले के कारण चर्चा में आए व्हिसल ब्लोअर प्रशांत पाण्डेय कि पत्नी मेघना पाण्डेय को इंदौर पुलिस ने शनिवार शाम हिरासत में लेकर उनके कब्जे से नौ लाख छियानवे हजार रुपय जब्त कर लिए।
पुलिस पूछताछ में मेघना इस बात का उचित जवाब नहीं दे पायीं कि उनके पास इतने रुपए कहां से आए। इसके बाद पुलिस ने रुपए जब्त करके उनके बयान दर्ज कराए और उन्हें छोड़ दिया। पुलिस ने इस संबंध में आयकर विभाग को सूचना देकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर रेंज संतोष सिंह ने बताया कि शनिवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि मेघना पाण्डेय अवैध रूप से लाखों रुपए ले जा रहीं हैं। हवाले के रुपए होने की शंका में थाना संयोगितागंज क्षेत्र से कार सवार मेघना को रोककर हिरासत में लिया गया। इसके बाद उन्हें महिला पुलिस के सहयोग से महिला थाने लाया गया।
यहां उनके पास मौजूद थेले कि तलाशी लेने पर उसमें से नौ लाख छियानवे हजार रुपए बरामद हुए। महिला थाना प्रभारी और संयोगितागंज थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से रुपयों के बारे में पूछताछ करने पर मेघना ने बताया कि वह संयोगितागंज क्षेत्र स्थित एक कंपनी में एच आर मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। यह रुपए संबंधित कंपनी के मालिक अंकुश आहूजा के हैं।
इसके आधार पर अंकुश आहूजा से रुपयों की तस्दीक कराई गई। इस पर अंकुश ने रुपए उनके होने से इंकार कर दिया। अंतत: मेघना रुपयों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद उनके बयान दर्ज करके उन्हें छोड़ दिया गया।