जालोर। अतिवृष्टि के कारण जालोर जिले के भीनमाल क्षेत्र में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। शहर और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भर गया। प्रशासन ने हैलीकॉप्टर की मदद से 53 लोगों को जलभराव क्षेत्र से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले में अतिवृष्टि के कारण वर्तमान में संतोषजनक स्थिति है। आरएसी के गोताखोर तथा रक्षा उपकरणों का विभिन्न स्थानों पर उपयोग किया जा रहा है। भीनमाल पंचायत समिति के पुनासा गांव से 14 व्यक्तियों को, निम्बावास ग्राम से 11 व्यक्तियों को प्रशासन ने बचाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। इसी प्रकार अतिवृष्टि प्रभावित वाडा भाडवी गांव से 8 तथा नोरा गांव से 2 व्यक्तियों को हैलीकॉप्टर के माध्यम से रस्सी के सहारे ऊपर खींचा गया। रेलवे के अनुसार पानी के कारण आठ स्थानों पर पटरी पर मिट्टी आने, मिट्टी खिसकने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ। मालवाड़ा में भीलड़ी मुनाबाव पैसेंजर तो रानीवाड़ा में जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस को रोका गया। खाने पीने की व्यवस्था नहीं होने के कारण इन यात्रियों की मदद के लिए आरएसएस के स्वयंसेवक समेत स्थानीय समाजसेवी आगे आए। इन ट्रेन के यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था की। सांचौर-चितलवाना क्षेत्रा के सेवाड़ा और परावा ग्राम में तीन स्थानों पर नर्मदा नहर की मरम्मत का कार्य किया गया है। जिले में बांधों की जल भराव क्षमता तथा स्थिति पर लगातार नजर रखने के लिए स्थानीय प्रशासन को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं तथा जिले में वर्तमान में स्थिति पूर्णतया संतोषजनक है। जानकारी के अनुसार जालौर जिले में चौबीस साल बाद ऐसी बारिश देखने को मिली है। इधर, बारिश को देखते हुए जिला कलक्टर ने कक्षा पहली से दसवी तक के विद्यार्थियों का 28 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है।
रानीवाड़ा में सर्वाधिक बारिश
जालोर। जालोर जिले में सोमवा सुबह आठ बजे समाप्त हुए चौबीस घन्टों में रानीवाड़ा तहसील मुख्यालय पर सर्वाधिक &20 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। जिला नियन्त्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सवेरे आठ बजे समाप्त हुए चौबीस घन्टों में जालोर जिले के रानीवाड़ा तहसील मुख्यालय पर सर्वाधिक &20 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई वहीं जालोर तहसील मुख्यालय पर 18 मिलीमीटर, आहोर तहसील मुख्यालय पर 22.5, सायला तहसील मुख्यालय पर 105, भीनमाल में 219, जसवन्तपुरा तहसील मुख्यालय पर 287, बागोडा तहसील मुख्यालय पर 181, सांचौर तहसील मुख्यालय पर 147 व चितलवाना तहसील मुख्यालय पर 147 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। इस वर्षाकाल में अब तक जालोर में 279.6 एम.एम, आहोर में 19&.5 एमएम, सायला में &28, भीनमाल में 412, बागोड़ा में &&&, जसवन्तपुरा में 458, रानीवाड़ा में 427, चितलवाना में &2& एवं सांचंौर में &80 एमएम वर्षा हो चुकी है ।
दस रेलगाडिय़ों का रहा संचालन प्रभावित
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के समदड़ी-भीलड़ी रेल खण्ड पर गत रात हुई अधिक बारिश के कारण 8 स्थानों पर रेलपटरी पर मिट्टी आने, पानी भर जाने तथा मिट्टी तथा गिट्टी बह जाने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया। रेलवे प्रशासन को इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे के इंजीनियरों तथा कर्मचारियों के दल मौके के लिए रवाना कर दिया गया।
मशीनों तथा रेलकर्मियों की सहायता से रेल मार्ग शीघ्रता से दुरस्त करने का कार्य युद्द स्तर पर शुरु कर दिया गया। इस कारण 10 यात्री रेलगाडिय़ों सहित कई मालगाडिय़ों का संचालन प्रभावित हो गया। गाडी संख्या 2248& जोधपुर – गांधीधाम एक्सप्रेस को रानीवाड़ा तथा गाड़ी संख्या 548&1 जोधपुर- भीलड़ी पैसेन्जर को मालवाड़ा स्टेशन पर रोकना पड़ा। रेलवे प्रशासन, स्थानीय प्रशासन तथा एनजीओ, समाजसेवी संस्थाओं की सहायता से यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था तथा सड़क परिवहन द्वारा सुरक्षित व गंतव्य स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था की गई । मालवाड़ा रेलवे स्टेशन के यात्रियों को कोटड़ा महादेव मंदिर में सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया जहां रहने व खाने की सुविधा थी । इन यात्रियों को स्थानीय एनजीओ द्वारा उपलब्ध कराई गई बस व टैक्सी द्वारा रानीवाड़ा ले जाया गया तथा बाद में पालनपुर पहुंचाया गया । दोपहर तक सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया । अभी तक 7 स्थानों पर रेल मार्ग दुरुस्त कर दिया गया है तथा शेष स्थानों पर रेल मार्ग के रात तक ठीक हो जाने की उम्मीद हैं ।
ये रही प्रभावित
अतिवृष्टि के कारण सोमवार 27 जुलाई को गाड़ी संख्या 548&1 जोधपुर-भीलड़ी पैसेन्जर, गाड़ी संख्या 54822 भीलड़ी-जोधपुर पैंसेंजर, गाड़ी संख्या 04885 बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल व गाड़ीसंख्या 04886 मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल तथा मंगलवार 28 जुलाई को गाड़ी संख्या 548&2 भीलड़ी- जोधपुर पैसेन्जर रेलगाड़ी का संचालन रद्द किया गया। गाड़ी संख्या 54815 जोधपुर-बाडमेर पैसेंजर को जोधपुर से 4 घन्टे देरी शाम 5.15 बजे रवाना किया गया। गाड़ी संख्या 54821 जोधपुर-भीलड़ी पैसेंजर का संचालन जालौर तक ही किया गया। गाड़ी संख्या 12490 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। बारिश के जारी रहने व आशंका तहत रात्रि गाडिय़ों के संचालन को सीमित रखा जा रहा है।