सिरोही। काश! सिरोही नगर परिषद की तरह भगवान भी कुछ कैमरे सिरोही के उपर लगा देते तो गुरुवार को सिरोही में श्रेय लेने की होड लेने वालों को आइना दिखाया जा सकता था।
सिरोही में लोगों की जान बचाने और सहयोग करके श्रेय लेने की होड लेने का चलन चल चुका है। यह होड सत्ताधारी पार्टी के नेताओं में ही नजर आ रहा है। झोप नाले में बुधवार को बहे नाले तीन में से दो बच्चों को बचाने का श्रेय लेने की होड भी मची रही।
समुह के रूप में भाजपाई और कुछ अधिकारी इन्हें बचाने का श्रेय लेने में लगे हैं, लेकिन जो यह श्रेय लेने की हौड में हैं उन्हें तीसरे बच्चे के लापता होने की पाप भी अपने सिर पर लेना चाहिए। इधर, सवेरे एक अफवाह यह फैली की गुरुवार रात नौ बजे से सिरोही पासिंग के नम्बरों के फोरलेन पर टोल बंद होने जा रहा है।
इसका श्रेय लेने के लिए भी कई भाजपाई टूट पडे कोई श्रेय लेता तो दूसरा उसका पांव खींचकर खुदका या अपने किसी करीब नेता का नाम उछाल देता। दरअसल, जिले में पिछले डेढ साल में प्रशासन की अकर्मण्यता के कारण जो स्थिति पैदा हुई है, उसमें भाजपा के कई गुट बन गए हैं। जो सिर्फ यह जताने में लगे हैं कि अच्छा काम वह करते हैं और बुरे काम सत्ता में प्रभावषाली पदों पर बैठे लोगों की कमी के कारण हो रहा है।