इस्लामाबाद। अफगानिस्तान तालिबान ने अपने सर्वोच्च नेता मुल्ला उमर की दो साल पहले मौत की खबर और अफगानिस्तान सरकार द्वारा इसकी घोषणा के बाद मुल्ला अख्तर मंसूर को अपना नया नेता चुन लिया।
अफगानिस्तान तालिबान के नेताओं की बुधवार रात बैठक हुई और शूरा कौंसिल के सदस्यों के साथ परामर्श के बाद मंसूर को नया नेता चुना गया। मंसूर मुल्ला उमर के सहायक रह चुके हैं। उन्हें तालिबान के वरिष्ठ नेताओं का समर्थन प्राप्त है।
मुल्ला अख्तर मंसूर अफगानिस्तान सरकार के साथ बातचीत क समर्थक रहे हैं और खबर है कि शांति प्रक्रिया के लिए उन्होंने दीन मुहम्मद को नियुक्त भी कर दिया है। तालिबान शूरा के सभी सदस्य बातचीत के पक्षधर बताए जाते हैं।