नई दिल्ली। देश में केवल 17 व्यक्तियों पर ही 2.14 लाख करोड़ रुपए का टैक्स बकाया है और इनमें से हर एक पर एक हज़ार करोड़ रुपए से अधिक का कर बाकी है।
इसी (1,000 करोड़ रुपये से अधिक कर बकाया वाली) श्रेणी की 35 कंपनियों पर 90,568 करोड़ रुपए का कुल टैक्स बकाया है। इस लिहाज से इसी श्रेणी के 17 व्यक्तियों पर बकाया टैक्स की राशि दोगुने से भी अधिक है।
वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने राज्यसभा में बताया है कि मार्च 2015 तक तीन साल में 10 करोड़ रुपये से अधिक कर बकाया वाले करदाताओं की संख्या लगभग 69 प्रतिशत बढ़कर 4,692 हो गई।
इस बकाया कर की वसूली की कार्रवाई आयकर कानून के प्रावधानों के तहत लगातार की जाती है। इसके अनुसार एक अप्रैल 2015 तक कुल मिलाकर 8,27,680 करोड़ रुपए का टैक्स बकाया था। इन व्यक्तियों व कंपनियों का इसमें हिस्सा एक तिहाई से भी अधिक है।