नई दिल्ली। भारतीय सिने अभिनेता और इंडियन प्रीमियम लीग के एक टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरूख खान पर तीन वर्ष पूर्व मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर लगा प्रतिबंध रविवार को हटा लिया गया।
एमसीए उपाध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की हुई एक मैनेजिंग कमेटी की बैठक में शाहरूख पर लगे प्रतिबंध को समाप्त करने का निर्णय लिया गया।
मालूम हो कि 16 मई 2012 को आईपीएल-8 सीरीज के दौरान, वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए केकेआर और मुंबई इंडियन्स के बीच के एक मैच में शाहरूख ने सुरक्षाकर्मी और एमसीए के अधिकारियों के साथ अभ्रद व्यवहार किया था, जिसके बाद से उनपर स्टेडियम में प्रवेश को लेकर 5 साल (2017 तक) का प्रतिबंध एमसीए ने लगाया था।
एमसीए उपाध्यक्ष आशीष शेलार के अनुसार,उन्होने इस तीन साल में प्रतिबंध का अच्छी तरह पालन किया जिसे देखते हुए 2 वर्ष पूर्व ही प्रतिबंध समाप्त करने का निर्णय एमसीए ने लिया है।