अजमेर। नगर निगम चुनाव में अपनी संभावित हार से घबरा कर कांग्रेस के एक युवा नेता ने निर्दलीय प्रत्याशी के हाथ से नामांकन पत्र जबरदस्ती छीनकर ले जाने से प्रत्याशी को चुनाव लडऩे से वंचित कराने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
जबी मंजिल, टोडरमल लेन सिविल लाईन्स निवासी नविता जान पत्नि राजेश जान निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वार्ड नं. 50 से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जब बुधवार को जिला निर्वाचन कार्यालय अपने भाई व समर्थकों के साथ जा रही थी।
तब युवक कांग्रेस के नेता सर्वेश पारीक जिनकी माता भी वार्ड नं. 50 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही है वह नविता जान के भाई के हाथ में मौजूद नामांकन पत्र जबरदस्ती छीनकर फरार हो गया।
इस आपाधापी में नविता जान ने आनन-फानन में दूसरे नामांकन पत्र को भरकर सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पेश करना चाहा लेकिन एआरओ ने समय सीमा समाप्त होने की जानकारी देते हुए नविता जान को बैरंग लौटा दिया।
बाद में नविता जान ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी अति. जिला मजिस्ट्रेट (शहर) हरफूलसिंह यादव को दी। जिन्होंने उसकी कोई मदद करने के बजाय उसे सिविल लाईन्स थाने में रिपोर्ट देने की सलाह दी। अब नविता सर्वेश पारीक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कार्यवाही कर रही है।