Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अजमेर : पुलिस अधिकारियों को सतर्क व मुस्तैद रहने के निर्देश - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer अजमेर : पुलिस अधिकारियों को सतर्क व मुस्तैद रहने के निर्देश

अजमेर : पुलिस अधिकारियों को सतर्क व मुस्तैद रहने के निर्देश

0
अजमेर : पुलिस अधिकारियों को सतर्क व मुस्तैद रहने के निर्देश
Police officers remain alert and vigilant instructions
Police officers remain alert and vigilant instructions
Police officers remain alert and vigilant instructions

अजमेर। पुलिस कप्तान ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को आने वाले दिनों में हर दृष्टि से मुस्तैद व सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आने वाले दिनों में स्थानीय निकाय चुनाव के अलावा छात्रसंघ चुनाव भी है। इस दृष्टि से जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखना प्रत्येक पुलिस कर्मी का दायित्व है।

पुलिस अधीक्षक शनिवार को सभी पुलिस अधिकारियों की अपराध बैठक ले रहे थे। उन्होंने अपराधों में की गई कार्यवाहियों पर विशेष चर्चा करते हुए आगामी माह में नगरनिगम, नगरपरिषद, नगरपालिका एवं छात्रसंघ चुनाव को लेकर तैयार की जाने वाली रणनीति पर भी चर्चा की।

सर्व प्रथम पुलिस अधीक्षक जिला पुलिस द्वारा थाना मांगलियावास,नसीराबाद सदर, ब्यावर सिटी,ब्यावर सदर द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी की वारदातों पर अंकुश एवं रोकथाम लगाने व वारदात में लिप्त संदिग्ध एवं बदमाश की धर पकड. करने एवं शराब माफिया पर की गई शानदार दबिश व अपराधियों की गिरफ्तारी पर सभी को बधाई  दी व भविष्य में इस पर और अधिक सजग रहकर कार्यवाई करने के लिए निर्देशित किया।

थाना स्तर पर सूचना तंत्र को मजबूत किए जाने व अधिकारियों से समय-समय पर वार्ता कर उन्हे टारगेट दिए जाकर कार्यवाई किए जाने को कहा गया। अगले माह में जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाए जाने पर बल दिया जिनमे गौवंश अधिनियम पर अधिक से अधिक कार्यवाई, ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत अपराधियों पर नकेल कसी जाने।

थाना स्तर पर पैंडिग चल रहे मुकदमों का त्वरित निस्तारण किया जाने। व बैरिकेटींग थाना स्तर पर अधिक मजबूत करने ताकि अपराधियों के भागने के रास्तों पर अकुंश लगे। इसके अलावा महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर भी बल दिया गया।

जिला स्तर पर विशेष अभियान जैसे मिशन मदमस्त, गरिमा, मुस्कान, ऑपरेशन ग्रीन, मिशन सवार आदि निरंतर चलाने के लिए निर्देशित किया। तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारियों को शुभकामंनाए प्रेषित की व आगामी ड्यूटी पर विशेष सावधानी रखकर कार्यवाही करने पर भी बल दिया गया।