पन्ना। पन्ना में चोरियों का सिलसिला जारी है लगभग पंद्रह दिन पूर्व अजयग$ढ चौराहे स्थित पंचरत्न ‘वेलर्स के यहां से लाखों के सोने चांदी एवं रत्नों की चोरी का मामला ठंण्डा नहीं पड़ा ठीक उसी के 200 मीटर के पहले ऐतिहासिक प्राचीन रामजानकी मंदिर में पीछे की दीवाल फांद कर चोरों ने लगभग तीन चार ताले तोडक़र मंदिर के गर्भ ग्रह में प्रवेश कर गएं।
भगवान श्रीराम, जानकी और लक्ष्मणजी के चांदी के मुकुट एवं सोने के जेवर क्षत्र सहित दानपेटी का ताला तोडक़र लाखों की चोरी करके चोर ले गएं। बताया गया है कि मंदिर के चौंकीदार बगल के ही कमरे में सो रहे थे, लेकिन इसकी भनक उन्हें नहीं लग सकी। सबसे पहले उन्होंने मंदिर के पीछे परिक्रमा में लगे चैनल गेट का ताला तोड़ा उसके बाद गर्भ ग्रह से ताला तोडक़र मंदिर के अंदर प्रवेश कर गये उसके बाद दानपेटी का भी ताला तोडक़र उसकी पूरी नगदी निकाल कर ले गएं।
ऐसी नक्काशी एवं शुद्घ चांदी मिलना नामुुमकिन:-मंदिर से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त चोरी गये मुकुट क्षत्र आदि राजाओं के जमाने के समय के थे, जो उस प्रकार कि ना तो चांदी मिलना संभव है और ना ही पन्ना में ऐसी मुकुट क्षत्र आदि में ऐसी नक्काशी अब आज कल के कारीगरों के द्वारा कर पाना संभव नहीं है। ऐसे एंटिक आयटम अब खरीदने पर भी नहीं मिल सकते। पुलिस ने जहां महज 95 हजार की चोरी होना बताया है, वहीं मंदिर में लाखों की चोरी का आंकलन किया गया है।
निर्णय के तीन साल बाद भी नहीं लग सके सभी प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे :- विगत तीन वर्ष पूर्व जिला प्रशासन द्वारा मंदिरों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने एवं तडि़त चालक लगाएं जाने का निर्णय लिया गया था, जिसमें पता चला है मात्र अभी तक सिर्फ जुगल किशोर जी मंदिर में ही सीसीटीवी कैमरे लग सके हैं, शेष किसी भी मंदिर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं।
यदि सीसीटीवी कैमरे लगे होते तो शायद चौर पुलिस के शिकंजे में आ सकते थे, साथ ही चोरी की घटना वाले श्रीराम जानकी मंदिर में रात्रि कालीन पुलिस सुरक्षा भी नहीं थी जबकि कुछ मंदिरों में होमगार्ड के जवान तैनात हैं। चौंकीदार भी मंदिर के बजाय परिसर में बने कमरों में सो रहा था, जिसको कोई आहट तक नहीं लग पायी और चोर लाखों की चोरी कर फरार हो गया। उक्त घटना रात्रि 1 बजे से लेकर लगभग सुबह 4 बजे के बीच में बताई गई है।
बिहिप ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटर:- विश्व हिन्दू परिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि नगर में ताबड़ तोड़ चोरियों के बाद चोर धार्मिक स्थलों को भी निशाना बना रहे हैं, जिसको लेकर आज बैठक आयोजित की जा रही है।
विज्ञप्ति में उल्लेख है कि श्रीराम जानकी मंदिर में हुई चोरी की घटना के विरोध में 10 अगस्त को सांयकाल 7 बजे राम जानकी मंदिर प्रांगण में विशाल हिन्दू समाज बैठक आयोजन किया गया है जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जावेगा और 24 घंटे के अंदर यदि अपराधी गिरफ्तार नहीं होते तो हिन्दू समाज आंदोलन को विवस होगा अत: समस्त हिन्दू समाज के भाइयों से निवेदन है कि समय पर उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाएं।
रामजानकी मंदिर की चोरी पुलिस के लिए चुनौती : कलेक्टर:
गत रात पन्ना नगर के रामजानकी मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। सुबह घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर शिवनारायण सिंह चौहान ने मंदिर पहुंच कर स्थिति की जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित मंदिर के पुजारी तथा दर्शनार्थियों से घटना की जानकारी ली।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि चोर मुख्य द्वार का कुंदा काटकर अंदर घुसे उनके द्वारा सीमा जी का मुकुट, भगवान राम, लक्ष्मन तथा सीमा जी के चांदी के छत्र एवं हनुमान जी के मुकुट की चोरी की गई। इनकी चांदी का कुल भार लगभग दो किलो ग्राम है। चोरों द्वारा दान पेटी तोडकर उसमें रखी 25 से 30 हजार रूपएं की अनुमानित राशि की भी चोरी की गई।
भगवान के आसन पर मढे हुए चांदी को भी चोरों ने निकाल लिया। चांदी के एक चमर की भी चोरी की गई। चोर पिछले दरवाजे का ताला तोडकर बाहर निकले। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित नगर निरीक्षक पन्ना उदयभान सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि चोरों का पता लगाने में कोई कोरकसर न रखें।
श्रीराम मंदिर की चोरी पुलिस के लिए बडी चुनौती है। मंदिर आमजनता की आस्था का केन्द्र हैं। इनमें इस तरह की घटनाएं आमजनता के मन को पीडा पहुंचाती हैं। चोरों का पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास करें। इस घटना को अंजाम देने वालों को कडी से कडी सजा दी जाएगी। नगर में नियमित रूप से गश्त लगाएं। असामाजिक तत्वों पर कडी कार्यवाही करें।
मंदिर के पीछे स्थित बस्ती में भी जुंआ, सट्टा जैसे अवैध कृत्यों की जानकारी आमजनता ने दी है। इनमें लिप्त व्यक्तियों पर कडी कार्यवाही करें। कलेक्टर ने आमजनता से कहा कि मंदिर में चोरी की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। चोरों को पकडने और चोरी गई वस्तुओं की बरामदगी के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।