अजमेर। नगर निगम अजमेर के चुनाव में सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिंह आवंटित होन के बाद चुनाव प्रचार और तेज हो गया है। गली मोहल्लों में भौंपू दौड़ने लगे हैं। समूचा शहर चुनावी शोर से सराबोर होने लगा है।
हर थोड़ी देर बाद प्रत्याशी के लिए मतदान की अपील करता टेंपो और रिक्शा गलियों व मोहल्लों में फेरी करने लगा है। वार्ड स्तर पर प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने मतदाताओं से जनसम्पर्क बढ़ाना शुरू कर दिया है। गलियों में प्रत्येक घरों पर दस्तक शुरू हो गई है।
सुबह से शाम तक प्रत्याशियों और उनके समर्थक कार्यकर्ताओं की दौड़-धूप होने लगी है। जोरदार पहलू है कि जहां भाजपा के प्रचार माध्यम कमल का फूल मत जाना भूल, सबका साथ सबका विकास के नारे लगा रहे हैं वहीं कांग्रेस के प्रत्याशियों ने कांग्रेस का हाथ सबके साथ का नारा बुलंद कर रखा है।
कई इलाकों में तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर तंज भरे नारे भी बोले जाने लगे हैं। जुमला बाबू का अब मत करो ध्यान, तुम्हारी है कांग्रेस हाथ का निशान जैसे नारे लगाए जा रह है।
कांग्रेस ने सुस्ती तोड़ी, बड़े नेताओं की होने लगी फेरी
नगर निगम चुनाव को लेकर अजमेर में कांग्रेस ने अब सुस्ती तोड़ दी है। बड़े नेताओं ने भी अपने जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवारों के लिए वार्ड स्तर पर फैरी लगाना शुरू कर दिया है। नेता जगह-जगह लोगों से सम्पर्क कर कांग्रेस को अजमेर में वार्ड स्तर पर फिर से खड़ा करने की कवायद में जुटे हैं।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री बी डी कल्ला, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, विधायक डॉ. गोपाल बाहेती, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता आदि नेता ओं ने कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन से लेकर वार्ड स्तर पर बैठकें कर मतदाताओं से सीधा संवाद शुरू कर दिया है।
वार्ड संख्या 1 से कांग्रेस प्रत्याक्षी शैलेन्द्र अग्रवाल का चुनाव कार्यालय सिने वल्र्ड के पीछे, हरीभाउ उपाध्याय नगर में खोला गया जिसका उद्घाटन पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बीडी. कल्ला ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित नागरिको व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए डा. कल्ला व अन्य नेताओं ने कहा कि आम जनता को अच्छे दिन व सुराज का सपना दिखाकर सत्ता तो हासिल कर ली पर जनता अब भाजपा को कोस रही है तथा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है तथा इन निकाय चुनाव में कांग्रेस को जीता कर भाजपा को सबक सिखाना चाहती है।
वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वार्ड 1 से शैलेन्द्र अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है, सभी मिलकर भारी मतो से उन्हें विजयी बनाये। वक्ताओं ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर में वार्ड संख्या 1 शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में आदर्श वार्ड बनकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
इससे पूर्व सभी अतिथियों को वार्ड एक की विभिन्न कॉलोनियो के प्रबुद्ध नागरिको ने साफा बांध कर माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से वार्ड अध्यक्ष हेमन्त जोधा, हाजी, मोहब्बत चाचा, स्वरूप बसंल, अषोक गोयल, राजेश सोनी, सत्यनारायण वर्मा, नन्द किशोर ठाडा, जय कुमार सोनी, एसएन मोदी, नवल किशोर गोयल सहित कई प्रबुद्ध नागरिक शामिल थे।
अजमेर नगर निगम को कांग्रेस मुक्त बनाना है – अनिता भदेल
महिला व बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने रविवार को वार्ड संख्या 14, 13, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 24, 25 व 28 का चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन करते हुए कहा कि जनता ने जो प्यार 2013 और 2014 में जो दिया है वो प्यार इस नगर निगम चुनाव में देकर विकास की इस माला को जोडऩे में आप सहयोग करें।
राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा जो योजनायें शुरू की गयी है उसमें समाज के उस अन्तिम वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा महिलाआें को सुदृढ़ व स्वावलम्बी बनाने के लिये स्वरोजगार योजनायें शुरू की है।
अक्टूबर माह में अप्रवासी भारतीयों द्वारा देश में बहुत बड़ा निवेश होने वाला है जिससे युवाआें को रोजगार मिलेगा। कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का समय आ गया है। अब हमें अजमेर नगर निगम को कांग्रेस मुक्त बनाना है।
इस अवसर पर पार्टी के मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, मण्डल अध्यक्ष रमेश मारू, पूर्व जिला प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी, पार्षद सम्पत सांखला व वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने उदबोधन में भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की और विकास का वादा किया।
रविवार को महिला व बाल विकास मंत्री अनिता भदेल द्वारा वार्ड संख्या 14 के कार्यालय, वार्ड संख्या 13, वार्ड संख्या 15, वार्ड संख्या 17, वार्ड सख्ंया 18,, वार्ड संख्या 19, वार्ड संख्या 20, वार्ड संख्या 21, वार्ड संख्या 24, वार्ड संख्या 25, वार्ड संख्या 28 में कार्यालयों का उदघाटन किया गया।