नई दिल्ली। आप विधायक अल्का लांबा पर हुए हमले के मामले में जारी किए गए एक सीसीटीवी फुटेज से खुद अलका लांबा और आम आदमी पार्टी कठघरे में खड़ी हो गई है। फुटेज में अल्का लांबा अपने समर्थकों के साथ एक दुकान में घुसकर तोडफ़ोड़ करती नजर आ रही हैं।
यह फुटेज कश्मीरी गेट स्थित एक मिठाई की दुकान की है। फुटेज में दिख रहा है कि अलका लांबा ने अपने समर्थकों के साथ दुकान में घुसकर कैश काउंटर पर रखी बिलिंग मशीन को उलट दिया। इसके बाद एक आप कार्यकर्ता ने पूरे कैश काउंटर को पलट दिया। अल्का कैश काउंटर पर खड़े शख्स को चेतावनी देने के साथ ही आप कार्यकर्ताओं को भी निर्देश देते नजर आ रही है।
सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक होने के बाद भाजपा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि आप विधायक एवं कार्यकर्ता गुंडागर्दी में शामिल हैं। पुलिस को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि अल्का लांबा ने अपने समर्थकों को भड़काकर कानून अपने हाथ में लिया है।
जानकारी हो कि रविवार सुबह नशा मुक्ति अभियान के दौरान चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा के उपर यमुना बाजार के पास एक शख्स ने कथित रूप से हमला किया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफतार कर लिया। हालांकि, हमले करने वाले शख्स ने इंकार किया है कि उसने अलका पर किसी तरह का हमला किया था।