नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर में छाई मंदी के बादल छंटते दिख रहे है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चुरिंग (सियाम) के मुताबिक जुलाई महिने में देश में कार बिक्री में 17 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल जुलाई में देश में सिर्फ 137922 कारें बिकी थीं, वहीं इस साल जुलाई में ये आंकड़ा 162022 कारों की बिक्री तक पहुंच गया है।
जहां कारों निर्माता कंपनियों के लिए ये साल अच्छा साबित हो रहा है, दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां अभी भी बिक्री में आशातित बढ़ोतरी नहीं होने से निराश नजर आ रही हैं। कारों की बिक्री के मुकाबले दोपहिया वाहनों की बिक्री में महज 0.14 फीसदी ही बढ़ोतरी हुई है।
सियाम के मुताबिक व्यवसायिक वाहनों की बिक्री के आंकड़े भी उत्साहजनक रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल जुलाई महिने में व्यवसायिक वाहनों की बिक्री में 8.41 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
जहां कार, व्यवसायिक वाहनों और दुपहिया वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई, वहीं मोटरसाइकल बिक्री में पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस बार बिक्री कम रही।