नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को संसद में लगातार हंगामा कर रही कांग्रेस पार्टी को जमकर फटकार लागई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संसद का पूरा मानसून सत्र कांग्रेस के हंगामे के भेट चढ़ गया है।
राजग सांसदों के साथ एक बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस हताश है, क्योंकि वह चाहती है कि सत्ता एक ही परिवार के पास केंद्रित रहे। बैठक में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के रवैये की तुलना आपातकाल के दिनों से की है।
गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना परिवार बचाना चाहती है परन्तु भाजपा देश बचाना चाहती है।
बैठक के अंत में सदन में कांग्रेस के रवैया के खिलाफ एनडीए के सहयोगी दलों ने उसकी हकीकत को जनता तक पहुंचाने का प्रस्ताव पास किया है।
उल्लेखनीय है कि संसद का मानसून सत्र ललितगेट और व्यापमं मामले पर विपक्ष के हंगामे के कारण बाधित रहा। इस दौरान कोई काम नहीं हो पाया।
गुरूवार को मानसून सत्र के आखरी दिन भी लोकसभा व राज्य सभा दोनों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।