कटक। क्राइम ब्रांच ने संतोष राउल उर्फ श्रीमद सारथी से गुरुवार को पांचवे दिन भी पूछताछ जारी रखी । क्राइम ब्रांच उनके पुत्र सत्यम से पूछताछ करना चाह रही थी लेकिन वह फरार बताये जा रहे हें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके आर्थिक साम्राज्य व अन्य कारनामों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए क्राइम ब्रांच द्वारा प्रयास किया जा रहा है । क्राइम ब्रांच सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक श्रीमद सारथी के 50 जमीन व चार वाहनों को बरामद किया जा चुका है । अब तक तीस लोगों से इस संबंध में पूछताछ की जा चुकी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमद सारथी के लैपटाप व कंप्युटर बरामद किया गया है । इसमें से प्राप्त डैटा को खंगाला जा रहा है । इसके अलावा श्रीमद सारथी से 1 हजार प़ृष्ठ के दस्ताबेज प्राप्त हुए हैं । इन दस्ताबेजों की जांच भी जारी है। उनकी संपत्ति का मूल्यायन किया जा रहा है । उनके भाई के बैंक खाते में 25 लाख रुपये होने के संबंध में क्राइम ब्रांच को पता चला है ।
श्रीमद सारथी के पुत्र सत्यम शेखर राउल से पूछताछ करने के लिए तलाश कर रही है । लेकिन कुछ दिनों से उनका कोई अता पता नहीं है । सारथी आश्रम से जुडे लोगो भी सत्यम के बारे में कुछ नहीं बता नहीं पा रहे हैं ।
उधर गुरुवार को श्रीमद सारथी का हैदराबाद टिकट बनवाने वाले ट्रैवल एजेंट को क्राइम ब्रांच ने बुला कर पूछताछ की । उनसे करीब क्राइम ब्रांच अधिक समय तक पूछताछ की । इस बारे में ट्रैवल एजेंट कंपनी के प्रोपाइटर दीपक अग्रवाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने उनसे कब टिकट किया गया और किसने टिकट करने के लिए कहा है, इस बारे में पूछताछ की गई ।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को श्रीमद सारथी की जमानत की अवधि समाप्त हो गई थी । इसके बाद क्राइम ब्रांच ने संतोष राउल उर्फ श्रीमद सारथी को कटक स्थित एसडीजेएम कोर्ट में पेश कर अधिक पूछताछ के लिए और तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया था ।
अब तक उनके पास 8 से 10 करोड रुपये की चल व अचल संपत्ति होने की जानकारी मिल रही है । उनके 22 बैकों में 2.55 करोड रुपये होने की बात क्राइम ब्रांच सूत्रों ने कही थी केन्द्रापडा के बारिमुल आश्रम में दुकानों पर बैठने वाले लोग, सफाई कर्मचारी तथा श्रीमद सारथी के सेवा करने वाले लोगों से पूछताछ की गई थी ।