जयपुर। इंडिया एक्सपो मार्ट चेयरमेन राकेश कुमार ने गुरूवार को जयपुर के बिड़ला आडिटोरियम में ‘द फैडरेशन आफ राजस्थान हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स (फोरहेक्स) फेयर-2015‘ के सातवें संस्करण का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कुमार ने कहा कि फोरहेक्स हस्तशिल्प के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है। ऐसे हस्तशिल्प, जिनका आमतौर पर निर्यात किया जाता है को, फेयर के माध्यम से स्थानीय बाजार में प्रदर्शित किया जा रहा है।
इससे स्थानीय व्यापारियों, एम्पोरियम्स और आउटलेट्स को हस्तषिल्प के स्त्रोत खोजनें में सहायता मिलती है। कुमार ने आगे कहा कि हस्तशिल्प सेक्टर रोजगार उत्पन्न करने के मामले में प्रमुख भूमिका निभा रहा है।
फोरहेक्स जैसे फेयर स्थानीय षिल्पकारों को प्रोत्साहन दे रहे हैं, जिसके फलस्वरूप हस्तशिल्प प्रोडक्टस की बढ़ती मांग से शिल्पकारों के लिए रोजगार में स्वाभाविक वृद्धि हुई है।
फेयर में 80 से अधिक स्टालें लगाई गई हैं, जिनमें मुख्य आकर्षण रिसायकल्ड एवं सस्टेनेबल मेटेरियल से बने उत्पादों की स्टालें है।