सिरोही। अधिकारियों और नेता की गिद्ध दृष्टि सिरोही पर से छूटने का नाम नहीं ले रही। यहां रहकर भी भ्रष्टाचार और जगह छोडक़र जाने पर भी भ्रष्टाचार। हाल ही में ऐसा वाकया देखने को मिला। एक अधिकारी को उसकी विदाई समारोह में मातहतों ने एक एलसीडी टीवी उपहार में दिया।…
गाड़ी से जब यह टीवी उतरा तो इसका आकार देखकर वहां मौजूद कई अन्य अधिकारी भी भौंचक रह गए। खैर साहब के लिए सबकुछ जायज है, जब वो यहां थे तब भी अंकुश नहीं लगा पाए तो अब जाते समय उनका शगुन बिगाडऩे की हिमाकत किसी ने नहीं की। वैसे लोकसेवक इस तरह के बड़े उपहार किसी से नहीं ले सकता।
वैसे यह पहली घटना नहीं है कि जब सिरोही में अधिकारी खाली हाथ आने का नाटक करते और यहां से ट्रक भरकर माल बटोरकर ले जाते हैं। वो भी तब जब उनका परिवार यहां नहीं रहता। यही नहीं आलम यह भी रहा है कि प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी तो सिरोही में इसलिए भी लौटकर आए कि उनके बच्चे की शादियां यहां से करनी है।
शादी करने के बाद या तो यहीं से वह रिटायर हो गए या फिर स्थानांतरित हो गए। इस अंधेर नगरी की बेबस जनता को इससे गोरखधंधे से राहत दिलाने वाला कोई नेता है और न ही कोई सरकार।