लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का विरोध किया है। कांग्रेस नेता ने पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेश कांग्रेस के लिए वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल मुसीबत बनते जा रहे हैं। ऐसे में सपा सरकार का विरोध करना बेमानी साबित हो रहा है।
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने सोनिया गांधी को एक लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि प्रदेश के बहुचर्चित पत्रकार जगेंद्र हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस जहां सीबीआई जांच की मांग कर रही है वहीं सड़कों पर प्रदर्शन भी कर रही है। लेकिन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच के खिलाफ सपा सरकार की पैरवी कर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के लिए यह दुविधा वाली स्थिति बन गई है।
प्रदीप माथुर ने कहा कि यह दुखद स्थिति है कि एक तरफ कांग्रेस सपा के जंगलराज के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है वहीं कपिल सिब्बल सपा सरकार की सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं। इसके लिए वे सोनिया गांधी को चिट्ठी लिख कर स्थिति से अवगत करा दिए हैं। उम्मीद है कि इस पत्र से सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे। वे सड़क के साथ-साथ सदन में भी प्रदेश की बदतर कानून व्यवस्था का विरोध करेंगे।
जगेंद्र सिंह के परिजनों का आरोप है कि बीते एक जून को रेड के दौरान कथित पुलिस वालों ने मंत्री राम मूर्ति वर्मा के कहने पर जगेंद्र को जिंदा जला दिया था। लखनऊ में आठ जून को उनकी मृत्यु हो गई थी, लेकिन एफआईआर के बाद भी मंत्री की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
इस मामले में एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में डाली गई थी। सुप्रीम कोर्ट में डाली गई एक जनहित याचिका में कहा गया है कि जगेंद्र की हत्या का आरोप यूपी पुलिस और एक मंत्री पर है, इसलिए निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है। ऐसे में इस केस की जांच सीबीआई से कराई जाए।