नई दिल्ली। 69वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह-सुबह ट्वीट कर देशवासियों को आजादी की बधाई देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि ये सवेरा देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्प का सवेरा है और किसी को देश लूटने नहीं दिया जाएगा। लाल किले से प्रधानमंत्री ने स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया का नारा भी दिया।
आजादी के लिए कुर्बानी देने वालों को नमन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एकता, सरलता व सद्भाव हमारी पूंजी है। हमने प्रधानमंत्री बीमा योजना व अटल पेंशन योजना की शुरुआत की है। हमने जो कहा, वो किया। 17 करोड़ लोगों ने जन-धन योजना के तहत खाता खुलवाया और एक साल में 20 हजार करोड़ रुपये बैंक में जमा करा दिया। काले धन पर काफी कठोर कानून बनाए।
15 महीने में सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा। तय समय में कोयला खदानों की नीलामी हुई, इससे दलालों को झटका लगा, सरकार के खजाने में 1100 करोड़ रुपये जमा हो गया। पूरे देश भर के लोगों ने स्वच्छ भारत अभियान में योगदान दिया। लेकिन अगर वह यहां शौचालय की बात करेंगे तो कुछ राजनीतिक पंडित इसे निशाना बनाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने देश के पूर्वी हिस्से को विकसित करने के लिए काम शुरू किया है। हिंदुस्तान तब आगे बढ़ेगा जब हमारा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, असम आगे बढ़ें। किसान को जितनी यूरिया चाहिए, उतना मिलेगी। महंगाई पहले दोहरे अंकों में थी, हमने विपरीत परिस्थितियों में इसे काबू किया। देश के कृषि जीवन में बदलाव की जरूरत है।
10 महीने में सीबीआई के पास भ्रष्टाचार के 1800 केस आए। आज काले धन पर एसआईटी जांच कर रही है, इस पर तीन साल से काम रुका था, हमने पहले हफ्ते से इस पर काम किया। अब हुआ यह है कि विदेशों में काला धन नहीं जा रहा है, हमने कई देशों से इस बारे में समझौते किए हैं।
हमारे कानून से कई लोग परेशान हैं, लेकिन बीमारी जितनी बड़ी होती है, उतनी ही कठोरता से इलाज करना पड़ता है। काले धन पर हमने काफी कठोर कानून बनाए। भारत भ्रष्टाचार मुक्त हो सकता है , लेकिन इसके लिए कई कदम उठाने होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नौकरियों में भ्रष्टाचार है, युवाओं को इससे निराशा होती है। स्टार्ट अप योजना में आदिवासियों और दलितों को लोन देने की योजना है। देश के कोने-कोने में नए उद्यमी पैदा होंगे, जो नौकरी देंगे। इस दौरान लाल किले से पीएम मोदी ने स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया का नारा भी दिया। जो राज्य हमें खनिज देकर हमारा विकास करते हैं, हमने उनके विकास की योजना बनाई है। आदिवासियों के बीच में कोयला है, हमने उनके विकास के लिए योजना बनाई है। 18,500 गांवों में 1 हजार दिन में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है। देश के श्रमिकों का सम्मान राष्ट्र का कर्तव्य होना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने हर्ष के साथ देशवासियों को बताया कि सरकार की अपील पर 20 लाख गैस सिलेंडर के लायक लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी, यह गैस लकड़ी के चूल्हों वाले घरों में पहुंचेगी। हमने गैस सब्सिडी के नाम पर हर साल 15 हजार करोड़ रुपये चोरी होना बंद करा दिया, देश से बड़ा भ्रष्टाचार खत्म हो गया। हमने व्यवस्था में सुधार किया, बड़े-बड़े वादे नहीं किए।हमने एलपीजी सब्सिडी सीधे ग्राहकों के खाते में भिजवाई। यह भारत की 125 करोड़ लोगों की टीम है। देश भ्रष्टाचार से मुक्त हो सकता है।
वन रैंक-वन पेंशन योजना के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह तिरंगे की छत्रछाया में लाल किले की प्राचीर से कह रहे हैं कि सैद्धांतिक रूप से हमने वन रैंक-वन पेंशन योजना को मंजूर कर लिया है। लेकिन बातचीत चल रही है, जो अंतिम दौर में है। पूरे देश के विकास और हर किसी को इंसाफ मिले, इसके मद्देनजर बातचीत चल रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से 2022 तक रोडमैप तय करने की अपील करते हुए कहा कि हमें स्वाभिमानी, समृद्ध, स्वच्छ भारत बनाना है। 2022 को देश की आजादी को 75 साल होंगे, संकल्प लें कि तब तक 6 लाख गांव 6 लाख सपनों को पूरा करें। देश में जातिवाद और संप्रदायवाद को पनपने नहीं देना है, जहर के विकास को अमृत से मिटाना है। भारत में जातिवाद की कोई जगह नहीं। सवा सौ करोड़ की टीम इंडिया है, हम उनकी वजह से आगे बढ़ रहे हैं। देश टीम इंडिया के कारण आगे बढ़ रहा है। एकता, सरलता और सद्भाव हमारी पूंजी है।