Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रोटोकॉल तोड़ कर बच्चों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - Sabguru News
Home Delhi प्रोटोकॉल तोड़ कर बच्चों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रोटोकॉल तोड़ कर बच्चों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

0
प्रोटोकॉल तोड़ कर बच्चों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Independence Day : PM Narendra Modi breaks security protocol to meet childrens
Independence Day : PM Narendra Modi breaks security protocol to meet childrens
Independence Day : PM Narendra Modi breaks security protocol to meet childrens

नई दिल्ली। 69वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला की प्राचीर से देश को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रोटोकॉल तोड़कर समारोह में आये बच्चों से मुलाकात की। बच्चों ने उन्हें इस कदर घेर लिया कि भीड़ के बीच फसकर वह लड़खड़ा गए।

Independence Day : PM Narendra Modi breaks security protocol to meet childrens
Independence Day : PM Narendra Modi breaks security protocol to meet childrens

शनिवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने ध्वाजारोहण के बाद लाल किला की प्रचीर से देश को संबोधित किया। इसके बाद पिछले साल की तरह वो एक बार फिर बच्चों से मिलने के लिए प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उनके बीच जा पहुंचे।

Independence Day : PM Narendra Modi breaks security protocol to meet childrens
Independence Day : PM Narendra Modi breaks security protocol to meet childrens

इस दौरान उनसे हाथ मिलाने और पैर छुने के लिए उनकी तरफ बढ़ रहे बच्चों की संख्या इतनी अधिक हो गई कि प्रधानमंत्री मोदी भीड़ के बीच फंस कर लड़खड़ा गए। हालांकि उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें फौरन संभाल लिया।

पाकिस्तान पर फिर कुछ नहीं बोले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए अपने भाषण में पाकिस्तान पर कोई टिप्पणी नहीं की। यह दूसरा मौका था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को सम्बोधित किया। लेकिन अपने 86 मिनट 10 सेकंड के भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार भी पाकिस्तान का जिक्र नही किया।

PM Narendra Modi returns to red fort with report card, calls for 'Start-up India, stand-up India'
PM Narendra Modi returns to red fort with report card, calls for ‘Start-up India, stand-up India’

इससे पहले पिछले साल भी अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के बारे में कुछ भी नही कहा था। ऐसा बरसों बाद हुआ जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में पाकिस्तान को लेकर कोई कुछ ना बोला हो।

जानकारी हो कि पिछले एक वर्ष से पाकिस्तान लगातार सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लघंन करता आ रहे है और भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं । शुक्रवार को भी पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी पाकिस्तानी सेना से सीमा पर फायरिंग की थी ।