नई दिल्लीI पाकिस्तान की सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है I सोमवार को भी पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम तोडा गया और पुंछ के सोजियां इलाके में मोर्टार दागे गएI
पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में मोर्टार और मशीनगन जैसे भारी हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा हैं I पाकिस्तानी गोलाबारी का भारतीय सेना भी लगातार करारा जवाब दे रही हैंI
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती पुंछ जिले के अलग-अलग सेक्टरों में 15 अगस्त से लगातार फायरिंग हो रही है। लगातार नौवें दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने जम्मू के बालाकोट सेक्टर में रविवार को दिनभर गोलीबारी के बाद सौजियां और मंडी सेक्टर में भी फायरिंग की गई।
पाकिस्तानी सेना अब सीमावर्ती गांवों को निशाना बना रही है। मोर्टार के धमाकों और गोलीबारी ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया I लगातार दोनों ओर से हो रही गोलीबारी के कारण 30 गांव प्रभावित हुए हैं I
यहां रह रहे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है I यही वजह हैं कि बुलेट प्रूफ गाड़ियों की मदद से गांववालों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा हैं I
जानकारी हो कि पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में गत दो दिनों में छह लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं I