जयपुर। राजस्थान में हो रहे छात्रसंघ चुनाव को लेकर शिक्षा परिसरों में गहमा- गहमी बढ़ने लगी है। एनएसयूआई और एबीवीपी की ओर से प्रत्याशियों का ऐलान होने के बाद राजस्थान विवि मैदान ए जंग बन गया है।
दोनों संगठनों में टिकट की दावेदारी कर कर रहे छात्र नेता टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर बागी बनकर चुनावी दंगल में कूद रहे हैं। छात्र नेताओं की ओर से शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में संगठन से उम्मीदवारी जता रहे छात्रनेताओं और बागियों के बीच अभी से टकराव देखने को मिल रहा है।
सोमवार को विवि में एनएसयूआई से दरकिनार किए जाने पर कुछ छात्रनेताओं ने विरोध रैली निकाली। रैली के दौरान अजय कस्वा और एनएसयूआई के छात्रसंघ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सतवीर चौधरी के समर्थक आमने सामने हो गए।
इस बीच दोनों गुटों के बीच हाथापाई हुई। जिसे रोकने के लिये पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पडा। आपसी लडाई में कई छात्रों को चोट भी आई है। वहीं कुछ गाडियों में तोडफोड करने की भी सूचना है।
विरोध रैली में अजय कस्वा और रणदीप चौधरी ने एनएसयूआई के पदाधिकारियों पर रूपए लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि छात्रसंघ चुनाव में उनका पक्ष सतवीर चौधरी से ज्यादा मजबूत था।
सतवीर चौधरी ने पिछले साल छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई की खिलाफत की थी। ऐसे में सतवीर चौधरी को संगठन से बाहर करने की बजाए,उसे अध्यक्ष पद का टिकट दे दिया गया। वहीं पुलिस ने अजय कस्वा सहित 3 जनों को हिरासत में लिया है।