Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँचे राहुल गांधी - Sabguru News
Home India City News दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँचे राहुल गांधी

दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँचे राहुल गांधी

0
दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँचे राहुल गांधी
Rahul Gandhi reaches amethi on two day visit
Rahul Gandhi reaches amethi on two day visit
Rahul Gandhi reaches amethi on two day visit

लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने दो दिवसीय अमेठी दौरे पर अमेठी पहुँच गये हैं। राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से बाहर आते ही उनके समर्थकों के जमकर नारेबाजी की और उन्हें एक ब्रोसर दिया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हुए लाठीचार्ज के बारे में भी उन्हें विस्तृत जानकारी दी और अपनी चोटों को दिखाया। लेकिन, राहुल गांधी ने उनसे कोई बात नहीं की। वहीं, इस मुद्दे पर राहुल ने पत्रकारों से भी बात करने से इनकार कर दिया। इसी बीच राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की पत्नी के निधन पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब हो कि सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विधानसभा का घेराव किया था। इसमें पुलिसकर्मियों ने कांग्रेसियों पर जमकर लाठीचार्ज किया था, जिसमें राज बब्बर, निर्मल खत्री, प्रमोदी तिवारी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी और सैंकड़ो कांग्रेसी घायल हुए थे।

राहुल गांधी के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कांग्रेसियों ने उन्हें अपनी चोट दिखाई, लेकिन राहुल उसे देखकर अपनी गाड़ी में बैठ गए और अमेठी के लिए रवाना हो गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि बीते दिनों सदन की कार्यवाही के दौरान मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस का साथ दिया था। इसकी वजह से राहुल ने सपा सरकार पर कोई हमला नहीं बोला और लाठीचार्च पर न ही कोई प्रतिक्रिया दी।
बताते चलें कि राहलु गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस बार वह किसानों पर फोकस करेंगे। इसके लिए वह गांव-गांव चैपाल लगाएंगे और किसान विरोधी मुद्दे उठाकर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। चैपाल में राहुल किसानों की समस्याएं भी सुनेंगे।
राहुल गांधी दौरे की शुरूआत बाजारशुकुल के जैनबगंज से करेंगे। वरिष्ठ कांग्रेसी मो.मन्नान खां के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे। रानीगंज में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद वह सुलतानपुर जिले के हलियापुर जाएंगे। तिरहुत में किसान चैपाल भी लगाएंगे।

मुंशीगंज गेस्ट हाऊस में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार सुबह आम लोगों से मुलाकात करेंगे। चैराहे पर लोगों से मिलने के बाद पीपरपुर के कल्याणपुर में पवन दुबे के घर शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे। छीड़ा में विनोवा भावे जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।