पेरिस। फ्रांस के अधिकारियों ने कहा है कि वे लापता मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच370 के मलबे की तलाश बंद करने जा रहे हैं, क्योंकि हिंद महासागर में स्थित रियूनियन द्वीप की एक सप्ताह से अधिक अवधि के दौरान हवाई व समुद्री तलाशी अभियान में कोई परिणाम सामने नहीं आया है।
समाचार पोर्टल द लोकल की एक रपट के मुताबिक द्वीप के शीर्ष अधिकारी ने हालांकि कहा है कि उसके तलाशी दल तलाश जारी रखेंगे।
द्वीप पर 29 जुलाई को विमान के एक डैने का एक हिस्सा मिलने के बाद मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने उसे बोइंग777 विमान का हिस्सा होने की पुष्टि की थी, जो आठ मार्च, 2014 को 239 यात्रियों के साथ लापता हो गया था।
इस खोज से लोगों में आस बंधी थी कि अब इस मसले का हल हो जाएगा कि आखिर उस विमान के साथ हुआ क्या था। इस उम्मीद में जांचकर्ताओं ने समुद्र में 10 हजार वर्ग किलोमीटर के दायरे तथा द्वीप के पूर्वी तट की छानबीन की। द्वीप पर फ्रांस के प्रतिनिधि डोमिनिक सोरेन ने एक बयान में कहा कि लेकिन तलाशी में ऐसा कुछ नहीं मिला, जिसका उस विमान से संबंध हो।