जयपुर। राजस्थान विश्व विद्यालय से छात्रसंघ चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज एनएसयूआई के एक छात्र नेता ने बुधवार को विवि के मुख्य द्वारा आत्मदाह का प्रयास किया।
पुलिस ने आत्मदाह का प्रयास करने वाले छात्रनेता शीशराम को हिरासत में ले लिया है।
विवि में छात्रसंघ चुनाव में इस बार दोनों ही बड़े छात्र संगठन बगावत से जुझ रहे हैं। सबसे ज्यादा बगावत एनएसयूआई में है। एनएसयूआई में एबीवीपी के बाघी अभिषेक मीणा को टिकट देने से बाकी कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है।
नाराज कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विवि के मुख्यद्वार पर एनएसयूआई के पदाधिकारियों का पूतला फूंका। आत्मदाह का प्रयास करने वाला छात्र एनएसयूआई का कार्यकर्ता है।
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अपने ही संगठन से महासचिव पद की दावेदारी जता रहे अभिषेक मीणा का विरोध किया। यही नहीं बागी छात्रनेताओं और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के भी झडप भी हुई। जिसके चलते पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पडा।
एनएसयूआई से बागी हुए कार्यकर्ता द्रोण यादव,शीशराम और वसीम खान ने आरोप लगाया है कि एनएसयूआई के पदाधिकारियों पर रूपये लेकर छात्रसंघ महासचिव का टिकट अभिषेक मीणा को दिया है।