इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नेशनल एसेम्बली के स्पीकर सरदार एयाज सादिक ने बताया कि राष्ट्रकुल संसदीय यूनियन का अगले महीने इस्लामाबाद में होने वाला सम्मेलन अब न्यूयार्क में होगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पाकिस्तान ने इस सम्मलेन में जम्मू कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष को आमंत्रित करने से इनकार कर दिया था, जिस पर भारत ने आपत्ति जताई थी।
सरदार सादिक ने कहा कि हमने राष्ट्रकुल के लंदन कार्यालय को यह स्पष्ट कर दिया था कि कश्मीर एक विवादग्रस्त क्षेत्र है, अत: वहां की विधानसभा के अध्यक्ष को निमंत्रण भेजना हमारे लिए असंभव है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रकुल को इस संबंध में विस्तृत पत्र लिखा जाएगा । राष्ट्रकुल संसदीय यूनियन का सम्मेलन इस्लामाबाद में आयोजित करने का निर्णय पिछले वर्ष किया गया था, लेकिन भारत के इसमें भाग लेना संदिग्ध हो जाने के बाद इसे अन्यत्र आयोजित किया जा रहा है।