Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आप के दो और विधायक फंसे आरोपों के घेरे में - Sabguru News
Home India City News आप के दो और विधायक फंसे आरोपों के घेरे में

आप के दो और विधायक फंसे आरोपों के घेरे में

0
आप के दो और विधायक फंसे आरोपों के घेरे में
aap under scanner : two more AAP MLA in fake degree row
aap under scanner : two more AAP MLA in fake degree row
aap under scanner : two more AAP MLA in fake degree row

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी एवं विवादों का चोली-दामन का साथ हो गया है। आये दिन आप का कोई न कोई विधायक और नेता ​विवादों में फंस रहा है।

ताज़ा विवाद मॉडल टाउन से विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी पर चुनाव के दौरान शपथपत्र में गलत सूचना देने एवं गोकलपुरी से विधायक चौधरी फतेह सिंह पर अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी देने के लग रहे आरोपों के रूप में सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, मॉडल टाउन से विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी पर फर्जीवाडा करके कर्मचारी स्वास्थ्य योजना से लाखों रुपये हड़पने का आरोप है। इसके खिलाफ मई महीने में तीस हजारी अदालत में याचिका दर्ज की गई थी, जिस पर अदालत ने अब पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

याचिकाकर्ता के अनुसार, आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी ने 2013 एवं 2015 के विधानसभा चुनावों में दिये गये शपथपत्र में अपने माता-पिता को अपने ऊपर आश्रित नही बताया था। लेकिन सूचना के अधिकार से प्राप्त हुई जानकारी में उन्होंने अपने माता-पिता का नाम स्वास्थ्य कार्ड में जुड़वा रखा है।

विधायक उनके नाम पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं ले रहे हैं। इस मामले की सुनवाई अब तीस सितंबर को होगी। इसके अलावा ऐसे ही मामले में सदर बाजार से विधायक सोमदत्त को लेकर भी पटियाला हाउस अदालत में याचिका दर्ज की गई है, जिसकी सुनवाई अक्टूबर में होगी।

जबकि अन्य मामले में गोकुलपुरी से विधायक चौधरी फतेह सिंह पर उनकी शैक्षणिक योग्यता छिपाने के आरोप लगे हैं। इसके खिलाफ कडकडडूमा अदालत में याचिका दर्ज की गई, जिसकी सुनवाई 30 सितंबर को होगी।

शिकायतकर्ता पालेराम एवं सुरेन्द्र सिंह के अनुसार फतेह सिंह ने 2008 के विधानसभा चुनाव में दिये गये शपथ में बारहवीं कक्षा यूपी बोर्ड से पास करने एवं स्नातक की डिग्री चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से प्राप्त करने की बात कही थी। लेकिन 2013 एवं 2015 के विधानसभा चुनावों में दाखिल किये गये शपथ—पत्र में फतेह सिंह ने शैक्षणिक योग्यता से संबंधित कॉलम को खाली छोड दिया। उन्होंने शपथ—पत्र में अपने स्कूल, कॉलेज, रोल नंबर एवं परीक्षा के वर्ष से संबंधित जानकारी नहीं भरी।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्होंने न तो यूपी बोर्ड से बारहवीं पास की है और न ही चौधरी चरण सिंह विवि से स्नातक की डिग्री ली है। फतेह सिंह के पास इससे संबंधित जो भी सबूत हैं वो फर्जी हैं। इस संबंध में सबसे पहले नंदनगरी थाने में और वर्तमान में हर्ष विहार थाने में मामला दर्ज कराया गया है।