पटना। बिहार चुनाव से पहले जिस तरह आम आदमी पार्टी के संयोजक एंव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का लालू-नीतीश के महागठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करने का फैसला कांग्रेस को अखर रहा है।
कांग्रेस की बिहार टीम को केजरीवाल की बिहार चुनाव में एंट्री नहीं पच रही। कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने साफतौर पर कह दिया है कि केजरीवाल दिल्ली में कांग्रेस के नंबर एक दुश्मन हैं लेकिन गठबंधन के नेता होने के नाते नीतीश कुमार अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करके करेजरीवाल को बिहार ला रहे हैं।
गौरतलब है कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार की जिस तरह केजरीवाल ने भद्द पीटी थी उसके बाद से कांग्रेस के नेता केजरीवाल के साथ खुद को सहज नहीं पा रहे। जनआंदोलन के जरिए दिल्ली में अन्ना हजारे के साथ केजरीवाल ने भी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की खूब बखिया उधेड़ी थी।
इतना ही बल्कि उसके बाद हुए दिल्ली विधानसभा के चुनाव में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराकर कांग्रेस के खिलाफ देशभर में माहौल खड़ा करने में केजरीवाल का हाथ रहा।
उधर जदयू का कहना है कि केजरीवाल के बिहार में चुनाव प्रचार के लिए आने से महागठबंधन को फायदा मिलेगा। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वशिष्ठनारायण सिंह ने कहा कि केजरीवाल की छवि से महागठबंधन को बहुत फायदा होगा।
इसके अलावा राजद ने भी केजरीवाल के बिहार आगमन का स्वागत किया है। राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने कहा कि केजरीवाल ने भाजपा को पटखनी दी है, उनके बिहार में चुनाव प्रचार से फायदा होगा।