सहारनपुर। युवती की हत्या और दबाया गया उसका शव नदी किनारे से बरामद होने के मामले में थाना जनकपुरी पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
मृतका ने एक युवक की हत्या करने को हत्यारे को 30 हजार की सुपारी दी थी और फिर उसने दूसरे हत्यारोपी के साथ मिलकर युवती के साथ रात गुजारी थी।
अगले दिन हत्या करने से मना करने पर जब युवती ने दोनों को दुष्कर्म में जेल भिजवाने की धमकी दी तो दोनों ने उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने सुपारी की दी गयी रकम भी हत्यारोपी के घर से बरामद कर ली।
थाना जनकपुरी इंस्पेक्टर बृजमोहन यादव ने बताया कि नमक मिल कालोनी निवासी 30 वर्षीय हसीना पुत्री जहूर का शव शनिवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के शकलापुरी के निकट पावंधोई नदी किनारे से बरामद हुआ था।
हसीना 30 जौलाई से लापता चल रही थी। हत्या मामले में पकडे गये खाताखेडी निवासी रिक्शा चालक गुलजार पुत्र मोहतसीन ने पुलिस को शव बरामद कराया था। साथ ही हत्या में शामिल रहे थाना मण्डी के झोटेवाला निवासी मुनव्वर पुत्र असगर को भी पुलिस ने गिरफतार किया।
दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि हसीना ने नौशाद नामक युवक की हत्या करने को गुलजार को 30 हजार की सुपारी दी थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि पकडे गये दूसरे हत्यारोपी की जल्द ही शादी होने वाली थी कि जिसे गुलजार यह कहकर 30 तारीख को हसीना के पास ले आया था कि वह तजुर्बा कर ले।
दोनों ने 30 तारीख की रात हसीन के साथ गुजारी थी। फिर अगले दिन जब हसीना ने नौशाद की हत्या किये जाने की बात मुनव्वर के सामने रखी तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गयी थी। क्योंकि गुलजार ने उसे अंधेरे में रखा था और उसे साथ लाने का असली कारण नही बता रखा था।
जब मुनव्वर ने हत्या करने से मना किया तो हसीना ने दोनों को दुष्कर्म मामले में फंसा देने की धमकी दी थी। जिससे घबरा कर ही गुलजार ने चाकू घोप कर हसीना को मौत के घाट उतार दिया था और फिर दोनों ने मिलकर उसके शव को नदी किनारे दबा दिया था।
इंस्पेक्टर ने बताया कि पकडे गये गुलजार की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त छूरी और सुपारी की दी गयी रकम में से 26500 रूपये भी उसके घर से बरामद कर लिये गये है। दोनों हत्यारोपियों के खिलाफ धारा 364, 302 व 201 के तहत मामला तरमीम कर दोनों को जेल भेज दिया गया।