रायपुर। खरोरा थानांतर्गत सारागांव में एक युवक ने सोशल साइट चलाने तथा चरित्र संदेह के कारण अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्राईम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रुम में सूचना मिली कि सारागांव में कोई अज्ञात चोर चोरी की नियत से घर में घुसकर एक महिला की हत्या कर भाग निकला। मामले को गंभीरता से लेते वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में डीएसपी (मुख्यालय) विभोर सिंह और क्राईम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।
घटना के संबंध में पुलिस को सूचक अवधराम देवांगन निवासी सारगांव ने बताया कि उनकी बहू वर्षा देवांगन (27 वर्ष) की रात के समय कोई अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर पहने सोने के मंगलसूत्र, बाली, चांदी के पायल को चोरी कर ले गया।
किन्तु मृतका के शरीर पर लगे चोटों के निशान से ऐसा प्रतीत होता था कि कोई अज्ञात व्यक्ति ने बदले की नियत से उस पर प्राणघातक हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की टीम घर में सभी सदस्यों से पूछताछ की।
इसके अलावा पुलिस ने मृतका के मायके वालों से भी पूछताछ की, जिसमें यह बात सामने आयी की मृतका का पति ब्रम्हप्रकाश विकास देवांगन उसके चरित्र संदेह को लेकर आये दिन लड़ाई-झगड़ा करता था।
तब आरोपी पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिस पर यह बात उजागर हुई कि उसकी पत्नी पढ़ी-लिखी थी और मोबाइल में सोशल साइट जैसे वाट्सअप तथा फेसबुक आदि चलाया करती थी। उसके पति को शक था कि वह सोशल नेटवर्क के जरिए अन्य आदमियों से बातचीत करती है। इसी शंका ने आरोपी पति को व्यथित कर दिया था।
आरोपी ने अपनी पत्नी को मारने की योजना करीब तीन दिन पूर्व ही तैयार कर ली थी। आरोपी द्वारा अपनी पत्नी को पूजा-पाठ करने के बहाने 22 अगस्त की तडक़े करीब 3:30 बजे उठाया। उसकी पत्नी उठकर जैसे ही नहाने के लिए गई, वह भी उसके पीछे-पीछे चाकू लेकर गया और मौका देखते ही उस पर टूट पड़ा।
लगातार चाकू की वार से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वारदात को छिपाने के लिए आरोपी ने मृतका के पहने हुए मंगलसूत्र, बाली, टॉपस, अंगूठी, फुल्ली व चांदी के पायल, बिछिया को एक कपड़े में बांधकर शौचालय में डाल दिया था।
आरोपी ने पहने कपड़े को भी शौचालय में डाल दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सैप्टीक टैंक के अंदर से उक्त सभी सामान को बरामद किया। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
उक्त कार्रवाई में डीएसपी (मुख्यालय) विभोर सिंह, डीएसपी (क्राईम) अर्चना झा, क्राईम ब्रांच प्रभारी संजय सिंह, खरोरा थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।